लखनऊ : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने परसों लखनऊ में सराहनीय पहल की. लखनऊ में अपनी दमदार खबरों से अलग पहचान रखने वाले 4PM के संपादक संजय शर्मा और ईटीवी भारत के चीफ़ परवेज़ का जन्मदिन प्रेस क्लब में ज़ोरदार तरीक़े से मनाया गया. भारत सरकार के दो पूर्व सचिव भी इस फ़ंक्शन में मौजूद रहे.
परसों 5 जनवरी 2020 को लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के उपाध्यक्ष ईटीवी भारत के यूपी इंचार्ज परवेज अहमद तथा हिंदी सांध्य दैनिक 4पीएम अखबार के संपादक व आईएफडब्ल्यूजे के सदस्य संजय शर्मा के जन्मदिन पर यूपी प्रेस क्लब में केक काटकर दोनों पत्रकार साथियों का यूनियन के लोगों ने जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष सिद्दीकी, पूर्व आईएएस अनिल स्वरूप, रोहित नंदन, जी बी पटनायक आईएएस अधिकारी सहित शिव शरण सिंह अध्यक्ष लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, सचिव उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के विश्व देवराव महामंत्री लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, देवराज सिंह, दिलीप सिंह, राजीव बाजपेई, शैलेन्द्र सिंह, अविनाश शुक्ला, विनीता रानी बिन्नी सहित ढेर सारे पत्रकार साथियों ने परवेज भाई व संजय शर्मा को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं दी।