लखनऊ से खबर है कि पत्रकार संजय राजन ने ‘के न्यूज़’ से इस्तीफा देकर ‘इंडिया वॉच’ न्यूज चैनल के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें ‘इंडिया वॉच’ का एडीटर बनाया गया है. संजय राजन लखनऊ में ही बैठेंगे. संजय राजन ‘ईटीवी’ की लान्चिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. बाद में वो ‘सहारा समय’ से जुड़ गये. वे फिर से वापस ‘ईटीवी’ में आए. बीते डेढ़ सालों से संजय ‘समाचार प्लस’ के साथ थे. इसके बाद ‘के न्यूज’ में कुछ समय तक रेजीडेन्ट एडीटर रहे.
संजय राजन के साथ नगमा शेख, दिवाकर त्रिपाठी भी इंडिया वॉच से जुड़े हैं. इंडिया वॉच हिन्दी न्यूज चैनल में पहले से ही आलोक वर्मा, पंकज मिश्रा, स्वाती दीक्षित, शिवम श्रीवास्तव, मिथलेश गुप्ता, मृत्युंजय पाराशर आदि जुड़े हुए हैं. इस चैनल के हेड शशिधर द्विवेदी हैं. मार्केटिंग सेक्शन में विनोद वर्मा को जोड़ा गया है जो दैनिक जागरण, अमर उजाला, सहारा, एपीएन न्यूज आदि में काम कर चुके हैं. ‘इंडिया वाच’ चैनल टाटा स्काई, रिलायंस, एबीएस और नेट विजन पर दिखने लगा है.