दैनिक जागरण बिहार से खबर है कि तीन संपादकों को इधर से उधर किया गया है। मुज़फ़्फ़रपुर से देवेंद्र राय का तबादला गया यूनिट के लिए कर दिया गया है। भागलपुर में पदस्थ संयम कुमार अब मुज़फ़्फ़रपुर के संपादक होंगे। अब तक गया में कार्यरत अश्विनी कुमार सिंह को भागलपुर का नया सम्पादक बना दिया गया है।
उधर, जयपुर से खबर है कि अमर उजाला के राजस्थान हेड समीर शर्मा ने ग्रुप से अचानक इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने पुराने संस्थान राजस्थान पत्रिका में वापसी की है.