अखबारों की दुनिया में एक और नया अखबार साप्ताहिक ‘सरिता प्रवाह ब्यूरो’ के नाम से शुमार हो गया है। अभी यह अखबार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित हो रहा है, जिसके सम्पादक राजेश श्रीवास्तव है तथा कार्य सम्पादक डाक्टर मत्स्येन्द्र प्रभाकर हैं। अखबार की प्रिन्टिग और उसका लेआऊट काफी आकर्षक एवं प्रभावशाली है।
इस अखबार के प्रथम पृष्ठ पर सम्पादक राजेश श्रीवास्तव का लेख दो टूक दिल्ली के पंजाब केसरी अखबार के अश्वनी चोपड़ा की लेख की याद दिलाता है। वैसे अखबार का प्रकाशन 7वें वर्ष में चल रहा है। लेकिन पांच रूपए की 16 पृष्ठीय इस साप्ताहिक समाचार पत्र में लगभग उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के ताजा तरीन और अप्रकाशित मौलिक समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। पूर्व में नई दुनिया और नेशनल दुनिया अखबार के लिए लखनऊ में काम कर चुकी टीम के अधिकांश पत्रकार इस साप्ताहिक सरिता प्रवाह ब्यूरो से जुड़े हुए है। चर्चा है कि आगामी पहली जनवरी 2015 से दैनिक होने वाला है।
लखनऊ से ओपी श्रीवास्तव की रिपोर्ट.
Comments on “लखनऊ से साप्ताहिक ‘सरिता प्रवाह ब्यूरो’ का प्रकाशन राज्य स्तर पर शुरू”
Sir ab yeh akhbar daily ho gaya hai . 24 januray se chal raha hai. jiske vimochan sapa neta rajendra chowdhry ne kiya tha is samay yeh up ke takreeban 45 districts me ja raha hai. Rajdhani mein yeh akhbar kafi teji se badh raha hai. iska saptahik do took behad lokpriya hai