दैनिक जागरण के हरियाणा एनसीआर एडिटोरियल हेड सतीश श्रीवास्तव को मिली प्रोन्नति. अब न्यूज एडिटर के रूप में पानीपत की जिम्मेदारी संभालेंगे सतीश. अभी तक सतीश नोएडा में हरियाणा स्टेट डेस्क संभाल रहे थे, जहां उनके अंडर में दक्षिण हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, रेवाड़ी, नारनौल सहित सोनीपत संस्करण भी था।
सतीश की जगह अब ये जिम्मेदारी कुलदीप पंवार संभालेंगे. कुलदीप तीन महीने पहले ही जागरण ग्रुप के ही inext अखबार से देहरादून के संपादक की जिम्मेदारी छोड़कर दैनिक जागरण में आए हैं और अभी गुड़गांव प्रोजेक्ट इंचार्ज के रूप में काम कर रहे थे.
संबंधित खबर…
अवधेश गुप्ता, आनंद शर्मा, राघवेंद्र चड्ढा, सतीश श्रीवास्तव समेत दैनिक जागरण के कई संपादकों का तबादला