गणेश झा-
दिल्ली और मुंबई जनसत्ता में मेरे वरिष्ठ साथी रहे सतीश पेडणेकर का आज दिल्ली में दुखद निधन हो गया.

उन्हें अश्रूपूर्ण श्रद्धांजलि.
वे कुछ समय से अलजाइमर से पीड़ित थे। साल भर पहले तक वो ठीक थे और टीवी पर डिबेट में दिखते थे।
शम्भूनाथ शुक्ला-
जनसत्ता के शुरुआती दिनों के साथियों में से एक साथी सतीश पेडनेकर आज नहीं रहे। मुझे यह सूचना भी जनसत्ता के ही शुरुआती साथी और अब अमेरिका प्रवासी श्री सुधांशु मिश्र से मिली। उन्होंने यह भी बताया कि वे आपके ही आसपास वसुंधरा में कहीं रहते थे। सुधांशु ने उनके बेटे का नम्बर भेजा पर वह उठा नहीं। सतीश जी की यादें अब रहेंगी। नमन उनकी स्मृतियों को।