दैनिक सवेरा अखबार की जालंधर यूनिट से खबर है कि वहां की पूरी टीम ने इस्तीफा दे दिया है. इन लोगों का कहना था कि दैनिक सवेरा में सिर्फ पंजाब केसरी के लोगों को तरजीह दिया जाता है. इसी से नाराज होकर दैनिक सवेरा के लोगों ने इस्तीफा दे दिया. दैनिक सवेरा में 14 पद पंजाब केसरी से आए लोगों को दिए गए हैं. सवेरा के आदमी को इस अखबार में सिर्फ एक एहम पद दिया गया वो भी एडवाइजर का, जबकि सवेरा के रविंदर शर्मा वैसे भी रिपोटिंग लाइन में परधान से काफी सीनियर हैं.
Comments on “पंजाब के अखबार दैनिक सवेरा की पूरी टीम ने दिया इस्तीफा”
अरे भाई ये क्या अंट शंट छाप दिये हो। देनिक सवेरा की पूरी टीम ने प्रिंट एंड इलैक्ट्रानिक्स मीडिया एसोसिएशन (पेमा) से त्यागपत्र दिया है न कि दैविक सवेरा से। पेमा पत्रकारों की एक संस्था है जिसके हाल ही में चुनाव हुए थे। उसके बाद नए प्रधान की कारगुजारी को लेकर कुछ सदस्यों को शिकायत थी। जालंधर में चल रही इस एसोसिएशन के उन सदस्यों ने त्यागपत्र दिया है जो दैनिक सवेरा में कार्यरत हैं। अपने तथ्यों को ठीक करें।