
प्रिंट मीडिया से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले युवा पत्रकार शैलेंद्र कुमार ने न्यज नेशन डिजिटल से इस्तीफा दे दिया. वह जल्द ही एक प्रतिष्ठत संस्थान को सीनियर सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.
शैलेंद्र कुमार मीडिया के तीनों प्ररुप में काम कर चुके हैं. प्रिंट मीडिया- जैसे जनसंदेश टाइम्स, स्वतंत्र चेतना, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में टीवी 100, साधना न्यूज, एफएम न्यूज जैसे रिजनल न्यूज चैनल में बतौर प्रोड्योसर काम कर चुके हैं.
डिजिटल मीडिया में न्यूज स्ट्रीट मीडिया (NYOOOZ) में अहम पद पर काम करने का लंबा अनुभव है. शैलेंद्र कुमार की सबसे बड़ी खासियत है. वह सभी बीट पर काम करने वाले पत्रकार माने जाते हैं.