एबीपी न्यूज के संवाददाता संजय त्रिपाठी अयोध्या में अरविंद कुमार शर्मा से बातचीत कर रहे थे. यूपी में भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मण नाराज हैं, इसे तो एमएलसी अरविंद कुमार शर्मा ने तो कुबूल कर लिया. पर जब उनसे पूछा गया क्या वे यूपी के अगले सीएम हैं तो इस सवाल के आते ही एके शर्मा फौरन उठ खड़े हुए और चल पड़े.
देखिए इंटरव्यू का एक अंश, ट्विटर पर… इस लिंक को क्लिक करें-
Sanjay Tripathi ki AK Sharma se baatcheet
ज्ञात हो कि ब्यूरोक्रेट अरविंद शर्मा को नौकरी से जल्दी मुक्त कर यूपी इसलिए लाया गया था कि उन्हें यहां सीएम या डिप्टी सीएम बना दिया जाएगा ताकि यूपी का नियंत्रण सीधे दिल्ली के हाथों में रह सके. पर मोदी-शाह की मंशा पर योगी ने पानी फेर दिया और अरविंद शर्मा को घास न डाला. तब शर्मा जी को एमएलसी बना दिया गया. अब कुछ लोग कहते हैं कि शर्मा जी सीएम इन वेटिंग है और चुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ जीतती है तो उनका सीएम बनना तय है.