बनारस से मिली जानकारी के मुताबिक टीवी पत्रकार शिवेंद्र प्रताप सिंह के पिताजी राजेंद्र प्रताप सिंह का निधन हो गया है. वे 62 साल के थे और बनारस के शिवपुर के निवासी थे. पिछले 4 महीने से राजेंद्र प्रताप सिंह की तबियत खराब चल रही थी. उन्हें ब्रेन ट्यूमर हुआ था जिसका इलाज चल रहा था. 20 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली. बनारस के मणिकर्णिका घाट पर परिजनों और शुभचिंतकों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ.
पत्रकार शिवेंद्र अपने मां-पिता के अकेले हैं. उनके पिता जी कई कंपनियों में नौकरी करने के बाद रिटायर हो गए थे और अब गांव व बनारस में रहते थे. इकलौते पुत्र शिवेंद्र इंडिया टीवी, एबीपी न्यूज, न्यूज24, लाइव इंडिया आदि चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं. वे हिंदुस्तान अखबार के बनारस संस्करण के भी हिस्से रहे हैं. पिता के न रहने पर अब घर-परिवार की सारी जिम्मेदारी शिवेंद्र के कंधों पर आ गई है.