Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

‘शुक्रवार’ वाले आशुतोष सिंह को बड़ी सफलता, ब्रिटिश कंपनी से ले आए 670 करोड़

‘शुक्रवार’ मैग्जीन की शुरुआत चिटफंड कंपनी पीएसीएल ने की थी. पीएसीएल वालों के बुरे दिन शुरू हुए और सुप्रीम कोर्ट से लेकर सीबीआई तक ने उन्हें धर दबोचा तो उन्होंने मीडिया के खेल को खत्म कर दिया. ‘शुक्रवार’ मैग्जीन को खरीदा आशुतोष सिंह ने. आशुतोष लखनऊ में अंबरीश कुमार के नेतृत्व वाले जनसत्ता के दिनों में उनके अधीन कार्यरत रहे हैं. आशुतोष ने शुक्रवार खरीदकर उसका संपादक अंबरीश को बना दिया. मैग्जीन लगातार निकल रही है और बढ़िया निकल रही है. ताजी सूचना है कि आशुतोष की कंपनी ने ब्रिटेन की एक कंपनी के साथ 670 करोड़ रुपये की डील की है. इस बारे में जो प्रेस विज्ञप्ति भड़ास के पास आई है, वह इस प्रकार है….

‘शुक्रवार’ मैग्जीन की शुरुआत चिटफंड कंपनी पीएसीएल ने की थी. पीएसीएल वालों के बुरे दिन शुरू हुए और सुप्रीम कोर्ट से लेकर सीबीआई तक ने उन्हें धर दबोचा तो उन्होंने मीडिया के खेल को खत्म कर दिया. ‘शुक्रवार’ मैग्जीन को खरीदा आशुतोष सिंह ने. आशुतोष लखनऊ में अंबरीश कुमार के नेतृत्व वाले जनसत्ता के दिनों में उनके अधीन कार्यरत रहे हैं. आशुतोष ने शुक्रवार खरीदकर उसका संपादक अंबरीश को बना दिया. मैग्जीन लगातार निकल रही है और बढ़िया निकल रही है. ताजी सूचना है कि आशुतोष की कंपनी ने ब्रिटेन की एक कंपनी के साथ 670 करोड़ रुपये की डील की है. इस बारे में जो प्रेस विज्ञप्ति भड़ास के पास आई है, वह इस प्रकार है….

एसराम और एमराम लिमिटेड (यूके) और कलम मीडिया के बीच 10 करोड़ डॉलर (670 करोड़ रुपये) का करार… बनेगा एसराम एंड एमराम कलम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड…. देश के मीडिया और मनोरंजन जगत के सबसे बड़े स्टार्ट अप में से एक एसराम एंड एमराम कलम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड 6.25 अरब डॉलर (करीब 42,000 करोड़ रुपये) के राष्ट्रीय कंटेंट बाजार (प्रिंट और विजुअल) तथा 50 अरब डॉलर के वैश्विक बाजार में अपनी जगह बनाएगी…एसराम ऐंड एमराम  कलम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड मल्टी मीडिया प्लेटफार्म पर वैश्विक वितरण के लिए मनोरंजन जगत से संबंधित तथा सम-सामयिक घटनाक्रम संबंधी कंटेंट रचेगी और तैयार करेगी….

Advertisement. Scroll to continue reading.

जकार्ता/नई दिल्ली, 23 सितंबर 2016 : यूनाइटेड किंगडम का एक शीर्ष और कारोबारी विविधता वाला समूह एसराम ऐंड एमराम लिमिटेड तथा भारतीय मीडिया कंपनी कलम मीडिया ने आज एक संयुक्त उद्यम पर हस्ताक्षर की घोषणा की। यह नया उद्यम देश के मीडिया और मनोरंजन जगत का सबसे बड़ा स्टार्ट अप होगा। एसराम ऐंड एमराम कलम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक इस संयुक्त उद्यम कंपनी का मुख्यालय भारत में होगा। यह कंपनी देश भर से मीडिया और मनोरंजन जगत की सामग्री जुटाएगी और उसे अपने वैश्विक नेटवर्क के जरिए अमेरिका, यूरोप, सुदूर पूर्व और ऑस्ट्रेलिया तक पहुंचाएगी। एसराम ऐंड एमराम लिमिटेड (यूके) यह पूंजी तीन वर्षों के दौरान तीन चरणों में निवेश करेगी।

एसराम ऐंड एमराम लिमिटेड (यूके) के चेयरमैन शैलेश हीरानंदानी ने कहा, ‘इस संयुक्त उद्यम के साथ हमारा समूह वैश्विक स्तर पर मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में अपना विस्तार करने जा रहा है। पहले चरण में हम इंडोनेशिया समेत प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों में विशिष्ट सामग्री तैयार करने, एकत्रित करने और उसका वितरण करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इस सिलसिले में सबसे पहले एसकेवी मूवी एंटरटेनमेंट के जरिए इंडोनेशिया में एक फिल्म का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद तमाम अन्य पहल की जाएंगी। इसके अतिरिक्त भारतीय और इंडोनेशियाई फिल्म उद्योग के बीच सांस्कृतिक संपर्क भी कायम किया जाएगा जो दोनों बाजारों के लिए लाभप्रद हो। मेरा मानना है कि मेड इन इंडिया यानी भारत में निर्मित विषयवस्तु को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाकर यह मेक इन इंडिया पहल में हमारा योगदान होगा।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने आगे कहा, ‘हम कलम मीडिया के साथ साझेदारी करके प्रसन्न हैं और दुनिया भर में एसराम ऐंड एमराम कलम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को सफल बनाने के लिए हमसे जो भी बन पड़ेगा करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कलम मीडिया की विशेषज्ञता और सोच इस संयुक्त उद्यम को वैश्विक बाजार के अनुकूल कंटेंट तैयार करने में मददगार साबित होगी। एसराम ऐंड एमराम लिमिटेड (यूके) और कलम मीडिया के बीच इस संयुक्त उद्यम पर आज जकार्ता में हस्ताक्षर हुए। अगले तीन महीनों में यह संयुक्त उद्यम कंपनी खुद या अपने सहयोगियों की मदद से देश के प्रमुख शहरों में अपने केंद्र स्थापित करेगी। इनमें आठ मेट्रो शहर शामिल हैं। इसके अलावा यह संयुक्त उद्यम अमेरिका, यूरोप और सुदूर पूर्व के 12 प्रमुख कारोबारी केंद्रों में वैश्विक मनोरंजन एवं विकास मंच तैयार करने के लिए साझेदारियों करेगा।

कलम मीडिया के चेयरमैन आशुतोष सिंह ने कहा, ‘हम एसराम एंड एमराम लिमिटेड (यूके) के साथ इस विशिष्ट पहले के साझेदार बनकर उत्साहित हैं। हम इसके जरिए भारतीय कंटेंट के वैश्विक बाजार को पूरी तरह बदल देने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। आज दुनिया भर में भारतीय मनोरंजन और कंटेंट सॉफ्टवेयर की खासी मांग है हम देश भर मेंं अपने गहरे नेटवर्क का प्रयोग कर मांग आधारित विशिष्ट कंटेंट तैयार करने के लिए स्थापित नेटवर्कों के साथ साझेदारी करेंगे।’

Advertisement. Scroll to continue reading.

सिंह ने आगे कहा कि हिंदी और अंग्रेजी की सामग्री प्रमुख रहेगी लेकिन इसके अलावा कंपनी जिला स्तर पर जाकर उस कंटेंट को भी सामने लाएगी जो अब तक अछूता है। इससे क्षेत्रीय कंटेंट निर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा। सिंह ने कहा, ‘कौशल भारत की भावना के अनुरूप ही देश भर में साझेदारों को दृश्य-श्रव्य सामग्री तैयार करने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा।’

महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत संयुक्त उद्यम कंपनी देश में चार क्षेत्रीय केंद्र बनाकर कंटेंट जुटाने और निर्मित करने के प्रशिक्षण संस्थान खोलेगी। ताकि युवाओं को कम लागत में बढिय़ा सामग्री जुटाने का प्रशिक्षण दिया जा सके। एसराम एंड एमराम कलम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की योजना विजन 2020 के तहत करीब 5000 लोगों को प्रशिक्षित करने की है। एक हाइब्रिड, सार्वजनिक साझेदारी मॉडल के तहत एसराम एंड एमराम कलम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की योजना आरंभिक दो साल के भीतर 3000 से अधिक रोजगार और स्वरोजगार अवसर तैयार करने की है। कंपनी ‘भारतीयों के लिए, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के’ एक पोर्टल के जरिए अनिवासी भारतीयों के बीच भी जगह बनाना चाहती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह पोर्टल दूसरे साल तक मल्टी प्लेटफार्म एप्स से लैस हो जाएगा। इससे एसराम एंड एमराम कलम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को एक करोड़ से अधिक अनिवासी भारतीयों तक पहुंचने में सफलता मिलेगी। नवंबर 2016 में लॉन्चिंग के तीसरे साल में कंपनी ब्रेक इवन (हानि-लाभ का सम) पर पहुंचने का इरादा रखती है। संयुक्त उद्यम निर्माण की इस पूरी प्रक्रिया में कैपिटिलको पीआरजी दोनों साझेदारों को अपनी सेवाएं देगी ताकि उनका परिचालन सुगम हो सके। इसकी भूमिका भारतीय कंपनी में हिस्सेदारी रखने की होगी। यह प्रबंधन समूह का हिस्सा होगी और पूरे सौदे के वित्तीय पहलुओं का ध्यान रखेगी। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें +442033265138  [email protected]

SRam & MRam Ltd. (UK) and Kalam Media forge $100 Million (Rs.670 crore)…. Joint Venture to form Sram & Mram Kalam Media Pvt. Ltd…. SRam & MRam Kalam Media Pvt. Ltd. amongst the largest Start-Ups in India’s Media & Entertainment Space to tap $6.25 billion (Rs. 42,000 Crore) national Market for Indian Content (print and visual) and the ever burgeoning $50 billion global market…. SRam & MRam Kalam Media Pvt. Ltd. will create, produce and aggregate Entertainment & Current Affairs content for Global Distribution on Multi-Media platforms

Advertisement. Scroll to continue reading.

Jakarta / New Delhi. September 23, 2016: SRam & MRam Ltd. (UK), a leading diversified business conglomerate headquartered in the United Kingdom and Kalam Media, an Indian media house, today announced signing of a Joint Venture to form India’s largest start-up in Media & Entertainment space. The Joint Venture Company, SRam & MRam Kalam Media Pvt. Ltd., will be headquartered out of India and source high demand media & entertainment content from pan-India and distribute it through a global network across Americas, Europe, Far East and Australia. The raised capital infusion from SRam & MRam Ltd. (UK) will be scheduled over three phases of three years each.

“With this Joint Venture, our Group aims to diversify in the Media & Entertainment sector globally. In the first phase, we will be focusing on producing, aggregating and distributing unique content across key geographies including Indonesia. The first will be a film produced in Indonesia through Pt. SKV Movie Entertainment and there will be many more to follow. In addition there will also be a cross cultural interaction between the Indian and the Indonesian film industries for the mutual benefit of both markets.

Advertisement. Scroll to continue reading.

This in my view would be our own way to participate in the ‘Make In India’ initiative by promoting and popularizing ‘Made In India’ content in international markets”, speaking on the development, Mr.Sailesh Hiranandani, chairman of Sram & MRam Ltd. (UK)  said.  “We are happy to partner with Kalam Media in this initiative and would do whatever it takes to make SRam & MRam Kalam Media Pvt. Ltd. a tremendous success worldover. The deep-rooted insights and experience of Kalam Media would enable the JV to produce and aggregate content which appeals in the global markets”, Mr. Hiranandani added with inputs from Mr. Manoj Todi.

The Joint Venture agreement was signed between SRam & MRam Ltd. (UK) and Kalam Media at Jakarta today. Over the next 3 months, the JV company would establish its base in key Indian cities including the top 8 metros, directly and through associates. Parallely, the JV will forge alliances with global entertainment and developmental platforms across 12 key business centers the world over – in the Americas, Europe and Far East.

Advertisement. Scroll to continue reading.

“We are excited to partner with SRam & MRam Ltd. (UK) in this unique initiative, through which we aim to change the dynamics of the global market for Indian content. The Indian entertainment and content software has significant potential in the Global village of today, and we will partner established networks to produce customized content on demand using our deep-rooted network in India”, said Mr. Ashutosh Singh, Chairman – Kalam Media. “While Hindi and English content are the mainstays, we will also take the unchartered territories of creating content producers at district level to promote regional content production. In true spirit of “Skilling India”, we will impart audio visual content production training to our partner associates across the length and breadth of the country”, Mr. Singh added.

Under the ambitious plans, the JV company will also set up content gathering and production training institutes across 4 regional hubs in India so as to train youth to generate low-cost saleable content. SRam & MRam Kalam Media Pvt. Ltd. plans to train close to 5000 individuals under their Vision 2020. Using a hybrid collaborative, public-participation model, SRam & MRam Kalam Media Pvt. Ltd. aims to create over 3000 employment & self-employment opportunities within 2 years of its launch. It also plans to make significant inroads in the NRI mindspace through a dedicated portal “For the Indians, by the Indians, of the Indians” that would be powered with multi-platform apps in its second year. This would enable SRam & MRam Kalam Media Pvt. Ltd. to target the 10 Million (1 crore) plus Non-Resident Indians who have significant appetite for Indian diaspora. The JV company aims to break-even in third year of its launch scheduled in November 2016.

Advertisement. Scroll to continue reading.

In the entire process of the JV, Capitico PRG would provide its services to both partners for smooth running of operations. Its role would primarily be to hold equity in the Indian entity, be part of the management group and manage financial aspects of the entire deal. For more information, please contact Ms. Regina on +442033265138 or [email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement