समाचार प्लस न्यूज चैनल बंद होने के बाद इसके जिले-जिले में तैनात रिपोर्टरों के सामने बेकारी की समस्या आ गई है. पता चला है कि कइयों ने हाल के दिनों में इंडिया वाच चैनल ज्वाइन किया है.
बताया जाता है कि मेरठ समाचार प्लस के रिपोर्टर अब्दुल कादिर विक्का, गोरखपुर समाचार प्लस हेड हरेंद्र दुबे, आगरा के समाचार प्लस हेड शिव चौहान, सहारनपुर समाचार प्लस हेड मीना चौधरी, बनारस समाचार प्लस हेड राजू श्रीवास्तव, एटा समाचार प्लस रिपोर्टर धनंजय सिंह, हरदोई समाचार प्लस रिपोर्टर विनोद वर्मा ने इंडिया वाच चैनल ज्वाइन कर लिया है.
अभी कुछ ही समय पहले राजेश बाजपेई ने इस चैनल में सीनियर पोजीशन पर ज्वाइन किया है.