Connect with us

Hi, what are you looking for?

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के एक पत्रकार को कोरोना काल में लगा आक्सीजन अब तक नहीं हटा, कर्ज जाल में फंसा, मदद की अपील, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक इलाका पिपलिया मंडी है. यहां के एक पत्रकार हैं सुनील गुप्ता. कोरोना काल में इन्हें आक्सीजन जो लगा तो आजतक लगा ही रह गया. घर के ये इकलौते कमाने वाले शख्स हैं सो इनकी बीमारी ने पूरे परिवार को दिवालिया बना दिया है. भड़ास को भेजे एक पत्र में सुनील गुप्ता लिखते हैं-

कोविड से पहले वाले सुनील गुप्ता.
कोविड के बाद वाले सुनील गुप्ता

”सर, संकोच के साथ आपसे निवेदन है कि प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मिलने से लिए लोन चुकाने के लिए नया लोन लिया, इस उम्मीद पर कि स्वस्थ होकर कमाकर लौटा देंगे. लेकिन अब 3 माह से सभी लोन रिपेमेंट बंद हो चुका है. कुछ दोस्तों से लेकर भी भरने का प्रयास किया लेकिन अब आगे नहीं. ऐसे में 67 लाख का लोन मकान पर, 30 लाख का पर्सनल लोन और 8 लाख का क्रेडिट कार्ड का लोन बकाया है. इनके तनाव में भी शायद तबीयत ठीक न हो रही है. उदयपुर के डॉक्टर ने फेफड़े बदलने की सलाह दे रखी है. कुछ भी समझ नहीं आ रहा. बस धीरे धीरे खुद को मरते हुए और परिवार के संकट को बढ़ते हुए बेबस होकर देख रहा हूं. विनम्रता से कह रहा हूं, जितनी सजा मिल रही उतना बुरा तो सपने में भी नहीं किया किसी का.”

सुनील कुमार गुप्ता ने पत्रकारीय करियर की शुरुआत नीमच से प्रकाशित दैनिक दिव्य दीप्ति अखबार से की. उसके बाद इंदौर से प्रकाशित चेतना और नवभारत अखबार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया. इन्होंने वर्ष 2000 में शिरोमणि नामक अखबार का पंजीयन कराया और उसे शुरुआत में साप्ताहिक और कुछ समय दैनिक अखबार के रूप में प्रकाशित किया. सुनील कहते हैं- ”मुझे गर्व है कि शिरोमणि को पाठकों का असली अखबार बना पाया. लेकिन धन के अभाव में ये अखबार देर तक चल नहीं पाया।’ बाद में कुछ समय तक स्थानीय टीवी चैनलों के लिए काम किया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुनील गुप्ता के दुखों की कहानी शुरू हुई 19 अगस्त 2020 से जब वे कोरोना पॉजिटिव हुए. 3 महीने चले इलाज के बाद पता चला कि इन्हें लंग्स फाइब्रोसिस हुआ है. इसका इलाज शुरू हुआ. 99 % फेफड़े खराब हो चुके थे. डॉक्टर्स ने फेफड़े बदलने की सलाह दी. पर्चे पर लिख कर दिया कि lungs transplant. दो साल पहले सुनील के पिताजी शांत हो गए थे. परिवार में वे अकेला कमाने वाले हैं. इनकी माताजी, इनकी पत्नी और दो बच्चे हैं परिवार में.

सुनील गुप्ता बताते हैं-

Advertisement. Scroll to continue reading.

”पापा ने सरकारी कर्मचारी रहते हुए खुद मजदूरी कर हमारे लिए रहने को घर बनाया था जो आज नीलाम होने के लिए तैयार है. कर्ज चुकाने को कर्ज लेते रहे, इलाज कराते रहे. अब स्थिति यह हो गई है कि 95 लाख से ज्यादा की देनदारियां हो गई हैं. बैंक और अन्य संस्थाएं अब पैसे के लिए परेशान करने लगे हैं. अभी शरीर में ऑक्सीजन 85 से 90 के बीच रहती है. इस कारण ऑक्सीजन मशीन से ऑक्सीजन लेता हूं. पैदल नहीं चल पाता हूं. सांस फूल जाती है, और बलगम भी बहुत बनता है. सभी प्रकार के इलाज कर चुका हूं, लेकिन पैदल नहीं चल पा रहा हूं. मध्य प्रदेश सरकार को भी वित्तीय सहायता हेतु आवेदन किया था. स्थानीय विधायक अभी सरकार में वित्त मंत्री हैं. उन्होंने आश्वासन दिया लेकिन मदद नहीं की. मकान के ऊपर AU BANK का 68 लाख का फाइनेंस है, जबकि पिछले 17 महीने से 80,000 की किश्त प्रतिमाह नियमित भरने के बाद भी 68 लाख बकाया है. 30 लाख रुपए के पर्सनल लोन, और माताजी के पैंशन खाते पर, दोनों बच्चों और पत्नी के नाम से भी लोन ले-लेकर लोन भरते रहे, लेकिन पिछले माह से अब कोई भी लोन किश्त जमा नहीं कर पा रहा हूं। मेरे पास इस मकान के अलावा एक इंच जमीन भी कहीं नहीं है। समय ऐसा आ गया कि बीमारी की स्थिति में घर बेचकर किराए का ढूंढना पड़ेगा. समस्या तो इनकम की है।”

सुनील गुप्ता के लिए हम प्रार्थना तो करें हीं, जो भी संभव है, उन्हें डोनेट करें, ये मान कर कि एक बिलकुल जेनुइन शख्स की हम मदद कर रहे हैं. हमारी मदद से न तो सुनील गुप्ता की परेशानियां कम होंगी और न लोन चुक जाएंगे, लेकिन अगर उन्हें हम थोड़ी सी भी खुशी दे पाते हैं, एक सेकेंड के लिए भी, तो ये हमारी मदद की सफलता होगी. बैंक डिटेल ये है-

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sunil Kumar Gupta
Axis Bank
922010001066159
IFSC – UTIB0004232

Advertisement. Scroll to continue reading.

Phone pay – 7415748097


सुनील गुप्ता ने बैंकों को जो पत्र लिखा है, उसे दखिए-

बैंक नंबर एक-

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्री मान वरिष्ठ प्रबंधक महोदय,
ए यू स्माल फाइनेंस बैंक, मंदसौर

विषय – लोन क्रमांक 9001060726920190 के संबंध में

Advertisement. Scroll to continue reading.

महोदय,
प्रार्थी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 31/1/2022 को 15 वर्ष के लिए 67,00000 लोन लिया था जिसकी मासिक किश्त 80,411 रुपए तय की गई थी.

मेरे द्वारा लगातार 10 अगस्त 2023 तक बिना किसी देरी के 19 किश्तें भुगतान की गई लेकिन पिछले कुछ समय से में फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, जिस कारण मेरा आय भी बंद हो गई है, ऐसे में अभी 80411 रुपए का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपसे निवेदन है कि कृपया कुछ राहत, समाधान देने का कष्ट करें.
धन्यवाद
सुनील कुमार गुप्ता
निवासी पिपलिया मंडी
7354658638

बैंक नंबर दो-

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्री मान वरिष्ठ प्रबंधक महोदय,
EPIMONEY PRIVATE LIMITED (Flexi Loan)

विषय – लोन क्रमांक CEF-MABAL-000-JAN23-00015 के संबंध में

Advertisement. Scroll to continue reading.

महोदय,
प्रार्थी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 16/1/2023 को 2 वर्ष के लिए 485000 रुपये का लोन लिया था जिसकी मासिक किश्त 25544 रुपए तय की गई थी ।

मेरे द्वारा लगातार 16 जुलाई 2023 तक बिना किसी देरी के 7 किश्तें भुगतान की गई लेकिन पिछले कुछ समय से में फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, जिस कारण मेरा आय भी बंद हो गई है, ऐसे में अभी 25544 रुपए का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपसे निवेदन है कि कृपया कुछ राहत, समाधान देने का कष्ट करें.
धन्यवाद
सुनील कुमार गुप्ता
निवासी पिपलिया मंडी
7354658638

बैंक नंबर तीन-

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्री मान वरिष्ठ प्रबंधक महोदय,
HDFC Bank LIMITED

विषय – लोन क्रमांक 132267593 के संबंध में

Advertisement. Scroll to continue reading.

महोदय,
प्रार्थी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 16/8/2022 को 3 वर्ष के लिए 1011719 रुपये का लोन लिया था जिसकी मासिक किश्त 36197 रुपए तय की गई थी।

मेरे द्वारा लगातार 06 अगस्त 2023 तक बिना किसी देरी के 12 किश्तें भुगतान की गई लेकिन पिछले कुछ समय से में फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, जिस कारण मेरा आय भी बंद हो गई है, ऐसे में अभी 36197 रुपए का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपसे निवेदन है कि कृपया कुछ राहत, समाधान देने का कष्ट करें।

धन्यवाद
सुनील कुमार गुप्ता
निवासी पिपलिया मंडी
7354658638

Advertisement. Scroll to continue reading.

बैंक नंबर चार-

श्री मान वरिष्ठ प्रबंधक महोदय,
Lendingkart Finance Limited

Advertisement. Scroll to continue reading.

विषय – लोन क्रमांक LNH.O00121-220235686 के संबंध में

महोदय,
प्रार्थी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 26/12/2022 को 3 वर्ष के लिए 571000 रुपये का लोन लिया था जिसकी मासिक किश्त 22429 रुपए तय की गई थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरे द्वारा लगातार 03 जुलाई 2023 तक बिना किसी देरी के 6 किश्तें भुगतान की गई लेकिन पिछले कुछ समय से में फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, जिस कारण मेरा आय भी बंद हो गई है, ऐसे में अभी 22429 रुपए का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है.

आपसे निवेदन है कि कृपया कुछ राहत, समाधान देने का कष्ट करें ।
धन्यवाद
सुनील कुमार गुप्ता
निवासी पिपलिया मंडी
7354658638

Advertisement. Scroll to continue reading.

बैंक नंबर पांच-

श्री मान वरिष्ठ प्रबंधक महोदय,
Navi Finserv

Advertisement. Scroll to continue reading.

विषय – लोन क्रमांक 010000384762 के संबंध में

महोदय,
प्रार्थी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 08/01/2023 को 3 वर्ष के लिए 450000 रुपये का लोन लिया था जिसकी मासिक किश्त 18048 रुपए तय की गई थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरे द्वारा लगातार 04 जुलाई 2023 तक बिना किसी देरी के 6 किश्तें भुगतान की गई लेकिन पिछले कुछ समय से में फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, जिस कारण मेरा आय भी बंद हो गई है, ऐसे में अभी 18048 रुपए का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है.

आपसे निवेदन है कि कृपया कुछ राहत, समाधान देने का कष्ट करें ।
धन्यवाद
सुनील कुमार गुप्ता
निवासी पिपलिया मंडी
7354658638

Advertisement. Scroll to continue reading.

बैंक नंबर छह-
श्री मान वरिष्ठ प्रबंधक महोदय,
Hero Fincorp

विषय – लोन क्रमांक MAN0PL00100007245110 के संबंध में

Advertisement. Scroll to continue reading.

महोदय,
प्रार्थी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 26/10/2021 को 5 वर्ष के लिए 528958 रुपये का लोन लिया था जिसकी मासिक किश्त 15208 रुपए तय की गई थी।

मेरे द्वारा लगातार 08 जुलाई 2023 तक बिना किसी देरी के 20 किश्तें भुगतान की गई लेकिन पिछले कुछ समय से में फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, जिस कारण मेरा आय भी बंद हो गई है, ऐसे में अभी 15208 रुपए का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपसे निवेदन है कि कृपया कुछ राहत, समाधान देने का कष्ट करें ।
धन्यवाद
सुनील कुमार गुप्ता
निवासी पिपलिया मंडी
7354658638

बैंक नंबर सात-
श्री मान वरिष्ठ प्रबंधक महोदय,
HDB Financial Services

Advertisement. Scroll to continue reading.

विषय – लोन क्रमांक 19064439 के संबंध में

महोदय,
प्रार्थी सुनील कुमार गुप्ता द्वारा दिनांक 04/12/2021 को 3 वर्ष के लिए 403000 रुपये का लोन लिया था जिसकी मासिक किश्त 14977 रुपए तय की गई थी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरे द्वारा लगातार 04 जुलाई 2023 तक बिना किसी देरी के 20 किश्तें भुगतान की गई लेकिन पिछले कुछ समय से में फेफड़ों की गंभीर बीमारी से ग्रसित होकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हूं, जिस कारण मेरा आय भी बंद हो गई है, ऐसे में अभी 14977 रुपए का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है.

आपसे निवेदन है कि कृपया कुछ राहत, समाधान देने का कष्ट करें ।
धन्यवाद
सुनील कुमार गुप्ता
निवासी पिपलिया मंडी
7354658638

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुनील गुप्ता ने उपरोक्त लोन के अलावा 13 लाख का लोन बेटी के नाम से, बेटे के नाम से 7 लाख का, मां के पेंशन खाते पर 2 लाख का और पत्नी के नाम से 3,50000 का लोन लिए हुए हैं. सोच सकते हैं कि ये पत्रकार कितनी बुरी तरह से कर्ज के जाल में फंस चुका है. इन्हें मदद दें और दिलाएं.

सुनील गुप्ता का वीडियो देखें, उनकी अपील सुनें- Sunil gupta video

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुनील गुप्ता ने कोरोना के वक्त एक आखिरी पत्र भी लिखा था अपने परिजनों के नाम… पढ़िए ये पत्र और जानिए सुनील गुप्ता के बारे में…

कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रहे इस मीडियाकर्मी का आखिरी पत्र पढ़ें

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement