सुरेंद्र साव उर्फ सावंत ने दैनिक भास्कर, बोकारो के साथ फिर नई पारी की शुरुआत की है. वे पहले भी भास्कर में काम कर चुके हैं. दैनिक भास्कर बोकारो के ब्यूरो चीफ अशोक अकेला ने सुरेंद्र सावंत को 20 मार्च की सुबह दैनिक भास्कर, बोकारो कार्यालय में एंट्री करा दी.
राहुल पांडेय सौमित्र ने इंडिया न्यूज से इस्तीफा देकर ईटीवी यूपी यूके के साथ नई पारी की शुरुआत की है. राहुल ने बतौर एंकर ज्वाइन किया है.
गोरखपुर से खबर है कि हिंदुस्तान सलेमपुर के ब्यूरो प्रभारी आशुतोष मिश्रा का तबादला हिंदुस्तान मुरादाबाद हो गया है.