Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

सेवा में, महिला आयोग.. सूर्या समाचार का आउटपुट हेड मानसिक उत्पीड़न करता है!

नोएडा सेक्टर 16 फिल्म सिटी स्थित सूर्या समाचार में सबकुछ ठीक होने जैसा नजर नहीं आ रहा है. यहां कार्यरत एक युवती ने चैनल के आउटपुट हेड व अन्य स्टॉफ पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. सूचना है कि युवती ने पत्र लिखकर इसकी शिकायत महिला आयोग, योगी आदित्यनाथ, सूचना प्रसारण मंत्रालय सहित नोएडा पुलिस को भी दी है.

जानकारी के अनुसार मूलत: बिहार के चम्पारण की रहने वाली ममता शर्मा बीती 19 जनवरी 2023 से सेक्टर 16 सूर्या समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थीं. ममता ने चैनल के आउटपुट हेड नवीन चौधरी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोप है कि चौधरी, युवती को अन्य स्टॉफ के सामने ‘बिहारन और बिहारी’ कहकर पुकारते हैं. युवती ने जब इस बात का विरोध किया तो पहले से अधिक उसे परेशान किया जाने लगता है. यहां तक की उससे कहा जाता है कि तुम वॉशरूम जाओगी तो मुझे बताकर जाओगी. पीरियड्स के दौरान अधिक समय लगने पर ममता द्वारा नवीन को बताना पड़ता था, कि पीरियड्स की वजह से टॉयलेट में अधिक समय लग गया.

पीड़िता कहती है कि चैनल ने मई के बाद कभी सैलरी समय से नहीं दी. जिस कारण नोएडा सेक्टर-95 में उसके मकान मालिक ने रूम तक खाली करवा लिया. पीड़िता ने जब इस बारे में अपने एचआर नवीन जैन को बताया, तो उन्होंने मकान मालिक से बात की लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला. ना ही HR से उन्हें किसी तरह की हेल्प मिली. HR नवीन जैन ने पीड़िता से कहा, ‘मैं क्या कर सकता हूं, जॉब से इस्तीफा दे दो.’

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके बाद शिफ्ट को लेकर भी कई तरह की परेशानियां हुई. 8 बजे की शिफ्ट में पीड़िता को सुबह 6 बजे की शिफ्ट में बुलाया जाता था. पीड़िता की माने तो उसे सिर्फ प्रताड़ित करने के लिए बुलाया जाता था. हर दिन अलग शिफ्ट लगा दी जाती रहीं. जैसे 3 दिसंबर को 12 बजे से 8:30 तक और 4 दिसंबर को 7 बजे से 3:30 की शिफ्ट लगाई गई. पीड़िता का कहना है कि रात को 11 बजे घर पहुंचना बिना मेट्रो और ऑटो रिक्शा के बड़ी मुश्किलात का सामना करने जैसा रहा. इसके अगले ही दिन सुबह 6 बजे की शिफ्ट लगा दी जाती थी.

इसी तरह 5 दिसंबर को आउटपुट हेड नवीन चौधरी ने काम को लेकर पूछा तो ममता ने बताया, लेकिन नवीन उससे कहते हैं कि वो जुबान लड़ा रही है. और न्यूज रूम से निकल जाने को कहा. उस वक्त चौधरी पीड़िता से बेहद बदतमीजी से पेश आए. पीड़िता ने इसकी शिकायत चैनल के एडिटर इन चीफ से की तो उन्होंने पीड़िता की बात सुनने की बजाए उल्टा उसे ही डांटा. इसके बाद पहले उसपर इस्तीफे का दबाव बनाया गया बाद में 5 दिसंबर 2023 को उसे टर्मिनेट कर दिया गया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पीड़िता ने पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है समाज में नवीन चौधरी जैसे महिला विरोधी व बीमार मानसिकता रखने वाले लोगों को कड़ा संदेश मिल सके.

भड़ास को मिले पत्र पर आधारित.

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Ravi arodia

    December 21, 2023 at 10:12 am

    Naveen chaudhary ek gira hua neech insaan hai jisko kisi se bhi baat krne ki tamij nahi hai india news se building khali krne ka reason bhi yahi banda tha jiske karn india news ke malik ne nirantar media k malik navrang sir se batmiji se baat ki thi naveen chaudhary aisa insaan hai jo editor in chief ka paltu hai aur wo logon ko mansik roop se preshan krta hai baleh ushe khud kuch nahi aata lekin editor in chief ko khush krne k liye kuch bhi kar sakta hai aur to aur naveen chaudhary k karan hi pehle bhi bht se karmchari surya samachat channel ko chorh kr ja chuke hai jinki ginti kam se kam 20 k karib hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement