तहज़ीब टीवी से खबर आ रही है कि यहां के चैनल हेड मारूफ रज़ा कार्यमुक्त कर दिए गए हैं. चैनल चलाने की जिम्मेदारी अब खुर्शीद रब्बानी को दी गई है. मारूफ रज़ा तहज़ीब टीवी में ‘दो टूक’ नामक वीकली शो होस्ट करते थे.
नए चैनल हेड खुर्शीद रब्बानी इससे पहले जी सलाम चैनल में कार्यरत थे. ज्ञात हो कि मारूफ रज़ा काफी समय बाद किसी चैनल की जिम्मेदारी पाए थे. लेकिन उनकी पारी तहज़ीब टीवी में लंबी न चल सकी.
उधर, कोलकाता से खबर है कि ‘सलाम दुनिया’ अखबार से ज्यादातर लोगों को निकाल दिया गया है. 31 अक्टूबर को सभी लोग सेवा मुक्त हो जाएंगे. मात्र 7 लोग आधी सैलरी पर ई एडिशन के लिए काम करेंगे. एक झटके में 40 लोग बेरोजगार हो गए हैं.
दिल्ली से संचालित हो रहे यू ट्यूब चैनल न्यूज़ ऑफ़ बिहार से अभिजीत कुमार जुड़ गए हैं. उन्हें बिहार इनपुट हेड की जिम्मेदारी दी गई है. अभिजीत लाईव सिटीज में सीनियर रिपोर्टर, ईटीवी भारत मे रिपोर्टर, महुआ न्यूज़ में रिपोर्टर रह चुके हैं. वे एनडीटीवी, ईनाडु इंडिया सहित अन्य रीजनल चैनलों में काम कर चुके हैं. पिछले दिनों 2 अक्टूबर को दिल्ली में न्यूज़ ऑफ़ बिहार ने बिहार केंद्रित मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के कई बड़े चेहरों ने शिरकत की थी. न्यूज़ ऑफ बिहार के सीईओ पंकज प्रसून हैं.