मुंबई : तहलका के कवर पेज पर प्रकाशित फोटो में बाला साहब ठाकरे को याकूब मेमन के साथ दिखाने से नाराज शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने रिपोर्ट दर्ज लिखा दी है। पत्रिका के अंग्रेजी और हिंदी दोनो संस्करणों में ये फोटो प्रकाशित किए जाने से पार्टी में भारी नाराजगी है।
गौरतलब है कि याकूब मेमन मुंबई पर अटैक का गुनहगार रहा है। उसी पिछले दिनो फांसी दे दी गई थी। तहलका ने अपने आमुख पेज पर याकूब संबंधी स्टोरी को फोकस किया है। कवर पेज पर प्रकाशित (‘क्या आतंकवाद को लेकर हमारा नजरिया दोहरा है?’) फोटो में मुंबई हमले के आरोपी याकूब मेमन के साथ बाला साहब ठाकरे को प्रकाशित किए जाने पर पार्टी की भृकुटियां तन गईं। पत्रिका के अंग्रेजी संस्करण में तो (‘Who is the biggest terrorist?’) दाउद इब्राहिम, भिंडरावाला, याकूब और बाला साहब ठाकरे की तस्वीरों को एक साथ दिखाया गया है।
शिवाजी पार्क स्थित पुलिस थाने में पार्टी की ओर से पत्रिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। डीसीपी महेश पाटिल का कहना है कि इस संबंध में पुलिस आवश्यक कार्यवाही करेगी।