पटना से खबर है कि टाइम्स आफ इंडिया के संपादक राजकुमार ने इस्तीफा दे दिया है. इस बीच टाइम्स आफ इंडिया से ही एक चर्चा सुनने को मिली है कि प्रबंधन ने स्ट्रिंगर्स को कागजों पर नियुक्त कर करोड़ों रुपये हड़पे जाने के एक रैकेट का पता लगाया है. यह खेल कई संस्करणों में होता था.
लोगों ने कागज पर ही स्ट्रिंगर्स के रूप में अपने रिश्तेदार रख दिए थे और उनको मिलने वाली पच्चीस हजार से लेकर तीस हजार रुपये प्रति मंथ की सेलरी खुद हड़प लेते थे. जब प्रबंधन ने आडिट कराया तो इस खेल का पता लगा. इसके बाद नियुक्तिकर्ताओं से कहा गया कि वे स्ट्रिंगर्स को सामने पेश करें. पर ऐसा करने में नियुक्तिकर्ता नाकाम रहे. सूत्रों के मुताबिक टाइम्स आफ इंडिया प्रबंधन अब हर यूनिट में आडिट करा रहा है ताकि पता लग सके कि यह खेल कहां कहां और कब से हो रहा है.