Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

‘ट्राई सिटी वेबसाइट से हिंदुस्तान अखबार के किसी रिपोर्टर का कोई सरोकार नहीं है’

To Editor,
Bhadas4Media

भड़ास4मीडिया ने कुछ रोज पहले ट्राईसिटी टुडे को लेकर एक समाचार प्रकाशित किया है। इस सम्बंध में कुछ तथ्य आपको बताना चाहते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह मुकदमा दादरी विधायक के बेटे ने गलत ढंग से दर्ज करवाया है। जिसकी जांच शुरू हो गई है। हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए खुद हमने समाचार प्रकाशित किया है। कृपया उस पर संज्ञान लें।

भड़ास4मीडिया ने हिंदुस्तान के पत्रकार से ट्राईसिटी टुडे का रिश्ता बताया है, यह पूरी तरह झूठ और निरर्थक है। हिंदुस्तान या किसी भी अन्य मीडिया हाउस के किसी भी पत्रकार से ट्राईसिटी टुडे का कोई सरोकार नहीं है। ट्राईसिटी टुडे एक स्टार्टअप है। जो पेशेवर पत्रकारों, प्रबंधन और इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के सदस्यों का संयुक्त उद्यम है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

हमारा आपको सुझाव है कि कृपया उक्त समाचार से यह तथ्य हटा दें। आप मीडिया वेलफेयर के लिए काम करने वाले संस्थान हैं। लिहाजा, ट्राईसिटी टुडे का पर्याप्त पक्ष रखने की कृपा करने।

सादर,

Advertisement. Scroll to continue reading.

Avdhesh Shishodia
+91-9958314326

[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.

दादरी विधायक के बेटे ने ट्राईसिटी टुडे के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज करवाई है, उस पर ट्राई सिटी का क्या कहना है… जानें वेबसाइट का पक्ष-

गौतमबुद्ध नगर की दादरी सीट से विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर के बेटे दीपक नागर ने ट्राईसिटी टुडे के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें उनका आरोप है कि ट्राईसिटी टुडे के संवाददाता ने उनसे पैसा मांगा और नहीं देने पर उन्हें बदनाम करने के लिए एक समाचार प्रकाशित किया गया है। इस मामले में दादरी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच शुरू हो गई है। यह मामला एक जनप्रतिनिधि और समाचार माध्यम से जुड़ा है। दोनों तरफ आम आदमी का भरोसा मायने रखता है। इस बात का ट्राईसिटी टुडे ने पूर्व में प्रकाशित समाचार के वक्त भी ख्याल रखा था। इस वक्त भी हम उनकी पॉजिशन को ध्यान में रखते हुए यहां कुछ बातें स्पष्ट कर रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पूरा प्रकरण कुछ इस तरह है, जिसका हमारे पाठकों के लिए जानना नितांत आवश्यक है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने 16 जुलाई 2020 को गौतमबुद्ध नगर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह को एक पत्र भेजा। जिसमें दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर के बेटे दीपक नागर पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। डीसीपी की ओर से मामला जांच के लिए दादरी के एसीपी को भेज दिया गया। मामले की जांच शुरू हुई। दीपक नागर के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर को भेजा गया पत्र और जांच का आदेश ट्राईसिटी टुडे की 6 अगस्त 2020 को प्रकाशित खबर, “दादरी विधायक के बेटे पर गंभीर आरोप, पुलिस ने जांच शुरू की, विधायक ने कहा- बदनाम करने की साजिश” के आधार थे। कमिश्नर को मिली शिकायत आज हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं।

ट्राईसिटी टुडे ने पत्रकारिता के सिद्धांतों का पालन करने के लिए दादरी के विधायक तेजपाल नागर का पूरा पक्ष जानने और उनकी बात को अच्छे से रखने के लिए बात की। ट्राईसिटी टुडे की ओर से उन्हें 5 अगस्त को 09:30 बजे कॉल की गई। उनसे बात हुई और उन्होंने अपनी बात रखी। उन्हें इस बात का गिला-शिकवा भी था कि ट्राईसिटी टुडे को उनके खिलाफ कोई भी कमी मिलती है तो तुरंत खबर चलाई जाती है। उनसे संवाददाता ने कहा कि आप जो अच्छे काम करते हैं, उनकी खबरें भी रन की जाती हैं। लगभग एक मिनट की बातचीत में विधायक ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। इसकी जांच पूरी हो जाने दो। अभी मुझे यही कहना है। इस बातचीत का फोनो भी हम यहां सहज उध्दरण के लिए पाठकों को उपलब्ध करवा रहे हैं।

https://www.facebook.com/1068028059944262/videos/1133687997082070

विधायक के बेटे दीपक नागर के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को मिली शिकायत के आधार पर ट्राईसिटी टुडे की ओर से प्रकाशित समाचार में विधायक तेजपाल नागर का पक्ष हेडिंग, इंट्रो से लेकर बॉडी तक में पूरी तरह समाहित किया गया है। इतना ही नहीं ट्राईसिटी टुडे ने प्रकरण एक जनप्रतिनिधि से जुड़ा होने की वजह से अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए उनकी छवि का पूरा ख्याल रखा। लिहाजा, समाचार में बाकायदा लिखा गया कि यह मामला राजनीतिक साजिश हो सकता है। उनके विरोधी ऐसा कर सकते हैं। लिहाजा, प्रकरण की जांच में यह तथ्य भी संज्ञानित किया जाना चाहिए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अब दीपक नागर ने एफआईआर में कहा है कि उन्हें फोन किया गया। उनसे पैसा मांगा गया। उन्हें कहा गया कि वह बहुत माल काट रहे हैं और वेबपोर्टल संचालित करने के लिए पैसे की जरूरत होती है। पांच लाख रुपये दीजिए, नहीं तो समाचार प्रकाशित करेंगे। जब उन्होंने पैसा देने से इंकार किया तो खबर लिख दी गई। यहां ट्राईसिटी टुडे के कुछ सवाल हैं। क्या एक समय पर एक ही मोबाइल नंबर से विधायक और उनके बेटे से अलग-अलग बात हो सकती है? दीपक नागर से आज तक ट्राईसिटी टुडे के संबंधित रिपोर्टर ने बात नहीं की। ऐसे में उनसे इस तरह की मांग कैसे की जा सकती है?

यहां कुछ तथ्य उल्लेखनीय हैं। समाचार प्रकाशित होने के दो दिन बाद खुद दीपक नागर ने ट्राईसिटी टुडे संवाददाता को फोन किया और मामले में मुकदमा करने की बात कही। इसके बाद भी कई समाचारों को लेकर ट्राईसिटी टुडे की ओर से विधायक तेजपाल सिंह नागर से बात की गई है। निरंतर संवाद में बने रहे। सवाल उठता है कि अगर ट्राईसिटी टुडे ने उनके बेटे से अवैध मांग की तो फिर उन्होंने ऐसी कोई शिकायत पुलिस या प्रशासन से क्यों नहीं की?

Advertisement. Scroll to continue reading.

हम विधायक जी और उनके बेटे से पूछना चाहते हैं कि क्या राजनीतिक महत्ता के पद पर आसीन व्यक्ति को पारदर्शी नहीं होना चाहिए? क्या इस मामले की जांच पूरी होने के बाद खुद आगे आकर जनता को जानकारी नहीं दी जानी चाहिए थी? हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि हमने कोई गलत काम नहीं किया है। हमने अपना पेशेवर दायित्व निभाया है। जिसके जांच का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारी से बात की गई। जांच करने वाले अफसर से बात की गई। मामला विधायक से जुड़ा था, उनसे भी बात की। जिस फोन कॉल के जरिए विधायक से पक्ष रखने के लिए बातचीत हुई, उसे गलत ढंग से पेश करके यह मामला दर्ज करवाया गया है। हम पूरी तरह अपनी बात पर कायम हैं। पुलिस जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे।

मूल खबर-

Advertisement. Scroll to continue reading.

ग्रेटर नोएडा के न्यूज पोर्टल पर उगाही के आरोप, कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने के आदेश

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement