मोदी राज में कुछ हुआ हो या न हुआ हो, इंडिया टीवी के परमानेंट अच्छे दिन जरूर आ गए हैं. टीआरपी में यह चैनल न सिर्फ लगातार नंबर वन पर है बल्कि आजतक से फासला भी बढ़ाता जा रहा है. आजतक टीआरपी की इस मार से परेशान होकर अपने अंदरखाने कई किस्म के बदलाव भी कर रहा है. सुप्रिय प्रसाद और राहुल कंवल की जिम्मेदारियां बढ़ाई गई हैं. संजीव पालीवाल को लाया गया है. एसआईटी टीम में कई बड़े नामों को जोड़ कर इसे मजबूत बनाया गया है.
देखना है कि ये सब बदलाव क्या आगे टीआरपी में कनवर्ट हो पाते हैं. फिलहाल तो इंडिया टीवी हर हफ्ते आजतक को जोर झटका तगड़े तरीके से दे रहा है. इस हफ्ते नंबर वन इंडिया टीवी पूरे 1.6 की ग्रोथ के साथ टीआरपी शेयर में 21.2 पर पहुंच गया है जबकि आजतक 18.2 पर बना हुआ है. यही हाल इंडिया न्यूज और न्यूज नेशन का है जो एबीपी न्यूज और जी न्यूज को परमानेंट पीटे हुए हैं.
इस साल के सोलहवें हफ्ते की टीआरपी जानने देखने के लिए अगले पेज पर जाने हेतु नीचे क्लिक करें: