वरिष्ठ पत्रकार और हरिभूमि अखबार दिल्ली के संपादक उदय सिन्हा को पिछले दिनों एम्स में भर्ती होना पड़ा. उनके दिमाग में पानी बढ़ जाने से कई शरीर में कई किस्म की जटिलताएं उत्पन्न हो गईं थी जिससे निजात पाने हेतु आपरेशन किया गया. रीढ़ की हड्डी के यहां से इंजेक्ट कर दिमाग के पानी को निकालते हुए लेवल पर लाया गया. अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.
इंटेलीजेन्स मीडिया एसोसिएशन (IMA) के राष्ट्रीय अधिवेशन में ईशान टाइम्स ग्रुप के प्रधान संपादक संजय राय को सर्वसम्मति से नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया और निवर्तमान अध्यक्ष मंजू वार्ष्णेय को राष्ट्रीय परिषद का संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर आईएमए द्वारा एक वर्षीय पत्रकारिता पाठ्यक्रम की शुरुआत की भी घोषणा की गयी। पत्रकारिता पाठ्यक्रम के निदेशक डॉ. धर्मराज सिंह को बनाया गया है। विनीत मौर्य को उत्तर प्रदेश का सह संयोजक बनाया गया है। अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए IMA के संस्थापक/ राष्ट्रीय संयोजक नरेंद्र एम. चतुर्वेदी ने कहा आईएमए को शीघ्र ही अन्य प्रदेशों में विस्तार दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ में एक साप्ताहिक समाचार पत्रिका का प्रकाशन किया गया है. पत्रिका का नाम ‘छत्तीसगढ़ जस्ट खबर’ है. इसके मुद्रक प्रकाशक आलोक शर्मा हैं. प्रधान संपादक अनिश शर्मा हैं. संपादक ज़रीन सिद्दीकी हैं.