वरिष्ठ पत्रकार उदय सिन्हा ने हरिभूमि, दिल्ली के स्थानीय संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत हिंदी दैनिक ‘सन स्टार’ अखबार के साथ की है. ‘सन स्टार’ अखबार नया और तेजी से उभरता अखबार है जो रायपुर और दिल्ली से प्रकाशित हो रहा है. सन स्टार अखबार छत्तीसगढ़ के उद्योगपति केडिया घराने का है. अब इस अखबार का विस्तार दूसरे कई प्रदेशों में होने जा रहा है. उदय सिन्हा को सन स्टार, लखनऊ का संपादक बनाया गया है. उदय सिन्हा ने दिल्ली से लखनऊ जाकर नया कार्यभार संभाल लिया है.
उदय सिन्हा लखनऊ में पहले भी पायनियर और स्वतंत्र भारत जैसे अखबारों के संपादक रह चुके हैं. दिल्ली में उन्होंने कई बड़े न्यूज चैनलों और अखबारों के संपादक के रूप में लंबी पारी खेली. मूलत: बिहार के आरा जिले के निवासी उदय सिन्हा देश के उन चुनिंदा पत्रकारों में शामिल हैं जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में साधिकार काम करते हैं और दोनों ही भाषा के अखबारों के संपादक रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों लोगों को पत्रकारिता से जोड़ा. उदय सिन्हा के व्यक्तित्व, करियर और सोच के बारे में ज्यादा जानकारी भड़ास पर प्रकाशित उनके एक पुराने इंटरव्यू के जरिए जाना जा सकता है… पढ़ने के लिए नीचे दिए शीर्षकों पर क्लिक करें…
ग्लास गिरा तो लगा- गुरु, अब तो नौकरी गई
xxx
लगता था, क्रांति अगले बस स्टाप पर खड़ी है
xxx
कई अंग्रेजी रिपोर्टर ‘हाइवे जर्नलिस्ट’ होते हैं
मीडिया संस्थानों में इस्तीफे, ज्वायनिंग, एवार्ड, ट्रांसफर, निलंबन, घपले, घोटाले आदि की खबरें भड़ास तक bhadas4media@gmail.com पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.