नोएडा से सूचना है कि उधार की शराब पीने के चक्कर में पत्रकारों को मार पड़ गई. इस बाबत न्यूज एक स्थानीय अखबार जय हिंद संवाद में प्रकाशित हुई है.
इस प्रकरण में नोएडा के सेक्टर बीस थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई है.
अखबार में पत्रकारों के नाम नहीं प्रकाशित किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि एक पत्रकार एक न्यूज चैनल से जुड़ा हुआ है.
देखें अखबार में छपी खबर-
हमले के शिकार पीड़ित पत्रकारों की तरफ से बताया गया है कि ज्यादा रेट पर शराब की बिक्री होने की खबर के चलते पत्रकारों ने मौके पर पहुंच कर कवरेज करना शुरू किया तो शराब दुकानदार ने अपने लोगों से हमला करा दिया.
फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच चल रही है.
हमलावरों ने पत्रकारों की पिटाई करते हुए वीडियो भी शूट किया है और इसे वायरल कर दिया है.