पिछली बार जब उमेश कुमार को रांची जेल ले जाया गया तो उसके पीछे अमृतेश चौहान की एफआईआर थी. तब अमृतेश चौहान पीड़ित थे और उमेश कुमार आरोपी. अबकी उमेश कुमार के साथ साथ अमृतेश चौहान भी आरोपी बना दिए गए हैं. उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार अब उमेश और अमृतेश दोनों के पीछे पड़ चुकी है.
ताजा एफआईआर डाक्टर हरेंद्र सिंह रावत की तरफ से है जिसमें उमेश कुमार, अमृतेश चौहान, पहाड़ टीवी, क्राइम स्टोरी, पर्वतजन आदि को आरोपी बनाया गया है. इस एफआईआर के बाद गिरफ्तारियां शुरू हो चुकी हैं. क्राइम स्टोरी के संपादक राजेश शर्मा को उनके घर से अरेस्ट कर लिया गया है. पर्वतजन के संपादक शिव प्रसाद सेमवाल कई दिनों से गायब बताए जा रहे हैं.
तो कह सकते हैं कि उत्तराखंड में सरकार के खिलाफ लिखने-बोलने वाले पत्रकारों का नए सिरे से उत्पीड़न शुरू हो गया है.
पढ़ें इस प्रकरण में दर्ज एफआईआर…
इस प्रकरण पर उमेश कुमार ने एक वीडियो अपने एफबी वॉल पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपना पक्ष रखा है. देखें Video–
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-