चैनल खोलने के नाम पर करोड़ों रुपये लूटने का आरोप एक सीईओ पर लगाने वाले वैद्य लक्ष्मण दास की कहानी जानने के लिए अपन बाबा लक्ष्मण दास के यहां पहुंचे. उनके दावे सुन अचंभे से भर गया. बांझ को पुत्र, नामर्द को मर्द बनाने का दावा करने वाले ये बाबा खुद की उम्र 92 साल दस महीने बताते हैं. वो दस हजार बनस्पतियों के जरिए दवा बनाने का ज्ञान होने का दावा करते हैं. वो कुछ सेकेंड में ही किसी के भी रोग को पकड़ लेते हैं, ऐसा उनका कहना है.
अपनी जिंदगी के बारे में और एक सीईओ द्वारा लूटे जाने के बारे में वैद्य लक्ष्मण दास क्या कुछ बताते हैं, सुनिए आप भी.
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इसे भी पढ़ें-