
वीर सिंह यादव ने 10 मार्च से अपनी नई पारी की शुरुआत दैनिक भास्कर के साथ की है. यहां उन्हें औद्योगिक नगरी भिवाड़ी की जिम्मेदारी दी गई है. वीर सिंह पिछले आठ वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं.
वर्ष 2019 से ‘अमर भारती ’ में कार्यरत रहते हुए उन्होंने उच्च शिक्षा, अपराध व सामाजिक सरोकार से जुड़ी खबरों को कवर किया. इससे पहले वह 1st इंडिया, ज़ी न्यूज़ , न्यूज़ नेशन और बीटीएस में काम कर चुके हैं.
उन्होंने कुछ समय सूर्या समाचार के लिए राजस्थान की दो सौ विधानसभा में ग्राउंड रिपोर्टिंग कर ‘लोकतंत्र का सच’ प्रोग्राम किया था. वीर सिंह यादव ने राजस्थान विश्व विद्यालय से गणित में स्नातक और वर्धमान महावीर कोटा विश्व विद्यालय मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की डिग्री प्राप्त की है. अपराध और सामाजिक सरोकार से जुड़े मामलों को कवर करने में इनकी गहरी रुचि है.