Satyendra PS : यह खबर अश्लील हो चली मानवता का अजीब किस्सा है। विधवा हो गई युवती का राशन कार्ड और विधवा पेंशन बनवाने के लिए ग्राम प्रधान से लेकर सरकारी कर्मी मिलाकर 13 लोगों ने यौन शोषण किया। महिला को एड्स था और इन सभी दुष्टों को एड्स हो गया।
भयावह और दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन सबों ने अपने परिवार में भी एड्स फैला ही दिया होगा।
वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र पी सिंह की एफबी वॉल से.