विकास सिंह डागर ने हिंदी खबर चैनल से इस्तीफा दे दिया है. वे यहां एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत थे. उन्होंने दुबारा न्यूज1इंडिया ज्वाइन किया है. विकास को यहां स्टेट हेड (उत्तराखंड) की ज़िम्मेवारी मिली है. इससे पहले विकास NEWS1इंडिया के लिए ब्यूरो चीफ देहरादून के पद पर काम कर चुके हैं.
विकास NEWS 1इंडिया को रिलांच कराने वाली कोर टीम के मेम्बर रहे हैं. विकास डागर ने 2013 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में डिग्री हासिल की. वे इससे पहले इंडिया न्यूज, सुदर्शन न्यूज़, नेशनल वॉयस, हिंदी खबर के लिए काम कर चुके हैं.