राजस्थान पत्रिका में दस साल तक काम करने के बाद विकास पूनिया ने प्रिंट मीडिया को अलविदा कह दिया. वे अब ईटीवी के हिस्से बन गए हैं. उन्हें सीकर ब्यूरो का हेड बनाया गया है.
सुधीर कुमार ने सहारा छोड़कर आज तक का दामन थाम लिया है. सुधीर मौर्य और के न्यूज में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वे पिछले डेढ़ साल से सहारा समय में प्रोड्यूसर के पद पर तैनात थे.
सचिन शर्मा ने एपीएन न्यूज से इस्तीफा दे दिया है. सचिन शर्मा यहां असिस्टेन्ट प्रोड्यूसर के रूप में काम कर रहे थे. सचिन शर्मा ने अपनी नई पारी की शुरुआत पंजाब केसरी डिजिटल में बतौर आउटपुट प्रोड्यूसर की है.
लखनऊ के रहने वाले बिलाल बिसवानी ने दैनिक जागरण में बतौर जूनियर रिपोर्टर अपनी नई पारी की शुरुआत की है। बिलाल ने पत्रकारिता की पढ़ाई लखनऊ से की और माखनलाल यूनिवर्सिटी नोएडा कैंपस से एमएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वे के.न्यूज़ चैनल और साधना न्यूज़ में रहे। उसके बाद हिन्दी खबर न्यूज़ चैनल में करीब एक साल तक असिस्टेंट प्रोड्यूसर रहे।