राजस्थान मीडिया के व्यापार क्षेत्र में पकड़ रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन ने एक बार फिर से First India Channel जॉइन कर लिया है।

विमल जैन टीम जगदीश चंद्रा में Etv के समय से ही थे लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने पारिवारिक कारणों से First India चैनल को छोड़ दिया था और हाल ही में उन्होंने एक अन्य न्यूज चैनल को जॉइन किया था। लेकिन अब वे फिर से Team JC में लौट आए हैं।
पत्रकारिता में 30-32 साल का अनुभव रखने वाले विमल जैन की शेयर बाजार, कमर्शियल टेक्स , income-tax जैसे विषयों पर काफी पकड़ है और सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग में भी इनसे संबंधित जानकारियाँ लिखते रहते हैं।