Zafar Irshad : मशहूर पत्रकार और शायद पहले हिंदी भाषी टीवी एंकर विनोद दुआ खासे बीमार है (आज अमर उजाला अखबार में पढ़ा )..विनोद एक ऐसे टीवी एंकर है जिन्हे हम ब्लैक एंड वाइट टीवी पर दूरदर्शन के ज़माने से देख रहे है..एक अलग अंदाज़ दर्शकों को समझने-समझाने वाले अंदाज़ में खबरे पढ़ना, गज़ब है भाई..उनका एनडीटीवी पर खाने वाला एक प्रोग्राम का तो मैं दीवाना था जब वो लज़ीज़ खाना खाने के बाद कहते थे, भाई हम देश के लिए खाते है लाजवाब था..विनोद जी आप जल्दी ठीक हो जाए,अरे हमारे लिए नहीं तो कम से कम देश के लिए ही ठीक हो जाए, ऐसी दुआ है हमारी…
पीटीआई, कानपुर के पत्रकार जफर इरशाद के फेसबुक वॉल से.