दैनिक कंचन केसरी नामक अखबार ने राजस्थान सरकार के विवादित बिल के खिलाफ संपादकीय कॉलम में क्वेश्चन मार्क का चिन्ह लगाकर खाली छोड़ दिया. इस अखबार के संपादकीय प्रभारी उमेंद्र दाधीच हैं. उमेंद्र का कहना है कि उन्होंने मीडिया पर अंकुश लगाने वाले राजस्थान सरकार के विवादित अध्यादेश के खिलाफ मंगलवार को अपना संपादकीय कालम खाली छोड़ दिया. इस काल में केवल एक बड़ा सा प्रश्नवाचक चिन्ह लगाया गया है.
उमेंद्र के मुताबिक उन्होंने अपनी कलम न चलाकर अपनी अभिव्यक्ति को प्रकट करने की कोशिश की है. उधर, जाने-माने पत्रकार करन थापर ने भी राजस्थान सरकार के मीडिया को प्रतिबंधित करने वाले विधेयक का जमकर विरोध किया है.