रायपुर : पत्रकारों ने उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल से की कुशाभाऊ ठाकरे विवि का नाम बदलने की मांग की. इस बाबत दिए गए आवेदन में लिखा है कि विवि का नाम चंदूलाल या सप्रे के नाम पर रखा जाए.
रायपुर के पत्रकारों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाक़ात करके पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम कुशाभाऊ ठाकरे से बदलने की मांग की। पत्रकारों ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे का योगदान न तो पत्रकारिता में है न ही वे छत्तीसगढ़ से किसी प्रकार का जुड़ाव रहा है। मंत्री उमेश पटेल ने पत्रकारों की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को सौंपे आवेदन में पत्रकारों ने कहा है कि सरकार को पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम चंदूलाल चंद्राकर या माधवराव सप्रे के नाम पर रखना चाहिए। जो छत्तीसगढ़ और पत्रकारिता दोनों से जुड़े रहे। पत्रकारों ने छत्तीसगढ़ के दोनों हस्तियों के योगदान का ज़िक्र भी अपने आवेदन में किया है। ये पत्रकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें भी आवेदन सौंपेंगे।