हिन्दी मीडिया के नए उपक्रम वृत्तान्त कम्युनिकेशन्स (हिन्दी समाचार एजेंसी) को अंग्रेजी समाचार सामग्री को हिन्दी में अनुवाद करने वाले निपुण अनुवादकों की तत्काल आवश्यकता है.
उम्मीदवारों को उत्कृष्ट भाषा ज्ञान, व्याकरण ज्ञान एवं उपलब्ध अँग्रेजी समाचार सामग्री को यथासमय हिन्दी में त्रुटिरहित अनुवादित करने की दक्षता तथा सम्बन्धित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
प्रथम चरण में लगभग 24 रिक्तियाँ हैं जिनमें 8 सीट बहादुर शाह ज़फर मार्ग (प्रेस एरिया, दिल्ली) स्थित कार्यालय में एवं 16 सीट इन्दिरापुरम (NH-24, गाजियाबाद) स्थित कार्यालय में हैं.
इनके अलावा कापी एडिटर, सब एडिटर, न्यूज एडिटर की भी जरूरत है.
पात्र उम्मीदवार अपने जीवनवृत्त के साथ शीघ्र सम्पर्क करें।
ईमेल : jobs@vrittant.news
मोबाइल : 9911428300