सुब्रत रॉय ने नया सरकुलर जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है. सहारा मीडिया का सारा कामकाज उपेंद्र राय ही देखते रहेंगे. उपेंद्र राय हमेशा की तरह सुब्रत राय को रिपोर्ट करते रहेंगे.
वीएस डोगरा को क्या काम दिया गया है, जानने के लिए सरकुलर देखें-
सरकुलर से स्पष्ट है कि सुब्रत राय ने अपने कामकाज के बोझ को कम करने हेतु कई जिम्मेदारियों को वीएस डोगरा को सौंप दिया है. डोगरा संस्था हित में इन गतिविधियों को लेकर आदेश जारी कर सकते हैं और उनके आदेश को चयरमैन आफिस या सुब्रत राय द्वारा जारी आदेश माना जाएगा.
सो, उपेंद्र राय के अधिकार क्षेत्र में कोई कमी नहीं आई है. वे पहले की तरह सहारा मीडिया के हेड, सीईओ और एडिटर इन चीफ बने रहेंगे. वीएस डोगरा को सुब्रत राय ने अपने हिस्से का काम सौंपा है ताकि वो खुद का वर्कलोड कुछ कम कर सकें.
मूल खबर-