दिनांक 07/10/2023
सेवा में,
पुलिस कमिश्नर,
नयी दिल्ली
विषय- श्री यशवंत सिंह, संपादक bhadas4india के साथ थाना थाना भारत नगर, नयी दिल्ली में एसीपी श्री संजीव कुमार, इंस्पेक्टर श्री सूरज पाल तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा दिनांक 02/10/2023 को किये गए आपराधिक एवं प्रशासनिक दुराचार के संबंध में कार्यवाही विषयक
महोदय,
कृपया अवगत कराना है कि प्राप्त जानकारी अनुसार श्री यशवंत सिंह, संपादक भड़ास4मीडिया डाट काम को थाना थाना भारत नगर, नयी दिल्ली में उनके विरुद्ध पंजीकृत एक एफआईआर में पूछताछ के सिलसिले में दिनांक 02/10/2023 को थाना भारत नगर बुलाया गया था.
श्री यशवंत सिंह के अनुसार यह पूर्णतया फर्जी मामला है और अपने रसूख एवं प्रभाव का बेजा इस्तेमाल करते हुए मात्र व्यक्तिगत विद्वेष तथा वैमनस्य के कारण दर्ज कराया गया है. उनके कथनानुसार वे स्वयं चाहते हैं कि इस मुकदमे की वास्तविकता सामने आये, अतः उन्होंने कई बार थाना भारत नगर एवं अन्य सम्बंधित पुलिस अफसरों से लिखित रूप से अनुरोध किया कि उन्हें मुकदमे से जुड़े आरोपों तथा अन्य तथ्यों से अवगत कराया जाए ताकि वे उनके संबंध में पुष्टिकारक साक्ष्य सहित युक्तियुक्त उत्तर देते हुए स्थिति स्पष्ट कर सकें, किन्तु उनके अनेकानेक अनुरोध के बाद भी उन्हें उनके विरुद्ध आरोपों के संबंध में अवगत नहीं कराया गया. इसके बाद भी कानून का पालन करने वाले व्यक्ति होने के कारण श्री सिंह नियत समय पर पूछताछ हेतु थाने पहुंचे.
श्री सिंह के अनुसार वहां उनके साथ जो हुआ वह पूरी तरह अनपेक्षित तथा हतप्रभ करने वाला था. उनके थाने में जाते ही वहां मौजूद एसीपी श्री संजीव कुमार, श्री सूरज पाल तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता, गाली-गलौज, घुड़की धमकी आदि देना शुरू कर दिया तथा इसके साथ ही बिना कारण खड़ा करना, कमरे के बाहर खड़ा करना जैसी शारीरिक यंत्रणा भी दी. इतना ही नहीं उनका एक आई-फोन भी पुलिस द्वारा अपने पास रख लिया गया और इसकी कोई उन्हें रसीद नहीं दी गई. उन्हें इस दौरान न तो उनके विरुद्ध आरोपों से अवगत कराया गया और न ही अपनी बात कहने का अवसर दिया गया.
इन तथ्यों से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें थाने पर बुलाने का एकमात्र उद्देश्य उन्हें शारीरिक और मानसिक यंत्रणा देना तथा उन्हें धमकाना एवं अपमानित करना था.
आप सहमत होंगे कि उपरोक्त समस्त तथ्य गंभीर प्रशासनिक एवं आपराधिक कदाचार की श्रेणी में आते हैं. अतः आजाद अधिकार सेना आपसे यह अनुरोध करती है कि कृपया अविलम्ब इन तथ्यों का संज्ञान लेते हुए कम से कम एक जॉइंट सीपी स्तर से अफसर से मामले की जाँच कराते हुए दोषी कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार प्रशासनिक एवं दांडिक कार्यवाही करने की कृपा करें.
अनुरोध करूँगा कि यदि दस दिनों में इस मामले में ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो आजाद अधिकार सेना इस संबंध में पुलिस कमिश्नर, दिल्ली कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होगी.
अमिताभ ठाकुर
पूर्व आईपीएस अधिकारी
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
आजाद अधिकार सेना
5/426, विराम खंड,
गोमतीनगर, लखनऊ
9415534526
पूरे प्रकरण को समझने के लिए इन्हें भी पढ़ें-
https://www.bhadas4media.com/tag/acp-sanjeev-kumar-inspector-suraj-pal/