अंग्रेजी अखबार ‘डीएनए’ का एडिटर-इन-चीफ के. यतीश राजावत को बनाया गया है. वे पहली सितंबर को पद भार ग्रहण करेंगे. द्वापायन बोस के जाने के कारण डीएनए के प्रधान संपादक का पद खाली था.
राजावत कई अंग्रेजी हिंदी मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं. वे दैनिक भास्कर ग्रुप में मैनेजिंग एडिटर भी रह चुके हैं. उनके ही नेतृत्व में बिजनेस अखबार ‘बिजनेस भास्कर’ लांच कराया गया.
दैनिक जागरण हिसार से खबर है कि सीनियर सब एडिटर मनजीत ने इस्तीफा देकर रोहतक में ही अमर उजाला अखबार ज्वाइन किया है. सौरभ श्रीवास्तव ने चीफ सब एडिटर की पोस्ट पर डीबी डिजिटिल ज्वाइन कर पानीपत पहुंच गए हैं.
उधर, खबर है कि हिसार दैनिक जागरण की स्थिति बहुत बुरी चल रही है. यहां जीएम राहुल मित्तल हिटलर बने हुए हैं. यहां एडिटोरियल में भी उन्हीं की चलती है. न्यूज एडिटर अनिल उनके सामने चुप ही रहते हैं. इसी सब माहौल के कारण दो कर्मचारी छोड़ कर चले गए.