वाईबीएन न्यूज़ चैनल पर लगा ताला… पिछले कई वर्षों से ऑफिस रेंट नहीं दे रहा था चैनल प्रबंधन… बार-बार बात करने पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा था… चैनल के नाम पर धमकाया और डराया भी जा रहा था… इससे नाराज होकर अमर गुप्ता ने इनके मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया… मौके पर पुलिस पहुंच गई है… पिछले कई वर्षों से ये चैनल प्रबंधन ऑफिस ऑनर को ठगने का काम कर रहा था. बताया जाता है कि करीब 1.50 करोड़ रुपया बकाया है… लगातार झूठ बोलने और बकाया बढ़ते जाने के बाद तालाबंदी का निर्णय लिया गया…