सैयद मोहम्मद इरफ़ान-
अभी एक वीडियो में देखा कि abp पर दिबांग उन श्याम मानव से पूछ रहे हैं कि आप रायपुर में जाकर बाबा जी की पोल क्यों नहीं खोल रहे हैं?
वे बाबा जी से नहीं पूछ रहे हैं कि वे नागपुर में रुककर श्याम मानव की पोल क्यों नहीं खोल सके?
दिबांग ने अनेक बार सुधीर कक्कड़ का हवाला देकर श्याम मानव को समझाना चाहा कि आपका मस्तिष्क अब तक केवल 5% सच्चाइयां ही जानता है जबकि बाबा लोगों को 95% सच्चाइयां भी मालूम होती हैं। इसके लिए उन्होंने श्याम मानव को पत्रकारों को नंगा करने वाली ठठरी भी बहुत देर तक दिखाई।
इस पर श्याम मानव ने सिर्फ इतना पूछा कि क्या आप समझते हैं कि पत्रकारों में इतनी योग्यता है जो बाबाओं की तिकड़म को समझ सकें?
manjool toons- dibang ji to kewal kabir ke dohe tweet kiya karte the…aisi kya sthitiyan ban gayin ki aisi baat karni pad rahi hai?
amit brij- ये abp वाले हद दर्जे के बेवकूफ हैं। एक एंकर है रूमाना शायद। और एक रिपोर्टर तिवारी। दोनों का श्याम मानव को बुलाकर बाबा के समर्थन में जो तर्क गढ़े, मैंने तो कई बार दीवार पर सिर पटक लिया। भगवान बचाये पत्रकारिता को