इस बदलते दौर में जो अखबार भी खुद को बदल कर समय के साथ चलने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया और डिजिटल जर्नलिज्म का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। अखबार भी अब व्हाटसअप एडिशन निकाल कर अपने पाठकों से ज्यादा आधुनिक तरीके से कनेक्ट हो रहे हैं।
इसी क्रम में अमर उजाला ने मतदान के पहले चरण वाले इलाके के अपने प्रिंटिंग सेंटर्स से अखबार का व्हाटसअप एडिशन निकाला है। व्हाटसअप एडिशन का आशय ये कि अखबार कागज पर नहीं छपेगा बल्कि आपके व्हाटसअप पर प्रकट होगा। हर घँटे मतदान का ऑथेंटिक अपडेट अमर उजाला अपने व्हाटसअप संस्करण द्वारा पाठकों को दे रहा है। यह क्रम आज शाम मतदान खत्म होने तक चलेगा। देखें कुछ देर पहले रिलीज किया गया अमर उजाला मेरठ का व्हाटसअप एडिशन-