‘आजतक’ ने यूपी ब्यूरो चीफ अनूप श्रीवास्तव को हटाकर उनकी जगह नया ब्यूरो चीफ बालकृष्ण को बनाया है. बालकृष्ण पहले भी लखनऊ के ब्यूरो चीफ रह चुके हैं. बालकृष्ण अभी दिल्ली में नेशनल ब्यूरों में कार्यरत थे.
अगले महीने दिल्ली से लांच होने वाले नेशनल चैनल सारथी टीवी के बिहार हेड एसके राजीव बनाये गये हैं. सारथी नेटवर्क अपने तीन चैनल सारथी धर्म, सारथी इंटरटेनमेंट और फिर जनवरी में सारथी नेशनल न्यूज लेकर आ रहा है. चैनल के सीईओ की जिम्मेदारी पत्रकार गंगेश गुंजन को दी गई है.
रोहित रंजन ने जी न्यूज से इस्तीफा देकर नेशनल वायस चैनल ज्वाइन कर लिया है. रोहित रंजन नेशनल वायस में सीनियर एंकर के बतौर जुड़े हैं. वे जी एमपी में असिस्टेंट एडिटर कम एंकर हुआ करते थे.