नोएडा सेक्टर 63 से Red100 डिजिटल न्यूज़ चैनल का शुभारंभ किया गया है। ये मार्स मीडिया मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का वेंचर हैं। मार्स मीडिया के चेयरमैन अनुपम खत्री उत्त्तराखण्ड से हैं। खत्री प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का लंबा अनुभव रखते हैं। अनुपम खत्री Red100 के एडिटर इन चीफ हैं।
पत्रकार अफसर आलम ने जी सलाम न्यूज चैनल को अलविदा कह दिया है. वे यहां पर सीनियर प्रोड्यूसर (गेस्ट कोआर्डिनेशन) के पद पर कार्यरत थे. अफसर आलम ने नई पारी की शुरुआत किस समूह के साथ की है, यह पता नहीं चल पाया है.
पत्रकार मोहम्मद गुफरान ने ज़ी न्यूज़ ज्वाइन किया है …इससे पहले वे हिन्दी ख़बर, ख़बर फ़ास्ट औऱ दैनिक जागरण में काम कर चुके हैं… मोहम्मद गुफरान मूलतः इलाहाबाद के रहने वाले हैं… उन्होंने दैनिक पब्लिक एशिया नोयडा से पत्रकारिता की शुरुआत की… लगभग तीन साल तक काम किया… दैनिक जागरण के आई नेक्स्ट में काम किया… फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हिन्दी ख़बर औऱ ख़बर फ़ास्ट जैसे रीजनल चैनल में काम किया… इन्होंने अभी हाल ही में ज़ी न्यूज़ ज्वाइन किया है