पत्रकार अर्जुन निराला ने अमर उजाला से इस्तीफा दे दिया है. वे यहां 11 वर्षों से कार्यरत थे. इन दिनों वे ‘अमर उजाला फाउंडेशन’ का कामकाज देख रहे थे. अर्जुन निराला पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार में जनरल मैनेजर (कोऑर्डिनेशन-एडमिन) बनेंगे. उनकी रिपोर्टिंग आचार्य बालकृष्ण को रहेगी. अर्जुन निराला असम के तिनसुकिया जिले के डिगबोई के निवासी हैं.
पत्रकार काजल कुमारी ने दैनिक जागरण से इस्तीफा दे दिया है. वे दैनिक जागरण के पटना संस्करण में करीब पांच साल से कार्यरत थीं. वे जागरण डिजिटल टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने जी मीडिया के साथ नई पारी शुरू की है. वे नोएडा में जी के डिजिटल विंग में चीफ सब एडिटर बनी हैं.
पत्रकार विनोद लांबा ने टोटल टीवी को अलविदा कह दिया है. वे दिल्ली ब्यूरो चीफ के रूप में तैनात थे. विनोद लांबा जी मीडिया से जुड़ गए हैं. वे यहां मुख्य संवाददाता (दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल) की जिम्मेदारी संभालेंगे.
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में राष्ट्रीय सहारा उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार और अधिवक्ता जखामत अली उर्फ लड्डू भाई का बीती रात निधन हो गया. इन्हें रविवार को उनके पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. 70 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार और अधिवक्ता जखामत अली उर्फ लड्डू भाई पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. बीती रात उन्होंने अंधियारी मोहल्ले में स्थित अपने आवास पर अन्तिम सास ली.