जगदलपुर (छत्तीसगढ़) : स्थानीय पत्रकार और रायपुर से प्रकाशित हिंदी दैनिक देशबंधु के प्रतिनिधि अशोक देवांगन का परसों देर रात एक सड़क हादसे में निधन हो गया. वे मात्र 30 वर्ष के थे.
परसों रात साढ़े दस बजे अशोक देवांगन अपनी स्कूटी को चलाते हुए घर लौट रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में देवांगन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवा पत्रकार देवांगन के निधन पर पत्रकारों में शोक व्याप्त है.