Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

बेटियों के नाम असीमा भट्ट का खुला ख़त

प्यारी बेटियों

आज तुम सब से कुछ ज़रूरी बात करना चाह रही हूँ. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में ‘छऊ’ सीखते हुये पैर तोड़कर मेसोनिक क्लिनिक, जनपथ दिल्ली के  आर्थोपेडिक से मिली तो हम दोस्त बन गए. उन्हें नाटक देखना बहुत पसंद था इसलिए अक्सर नाटक देखने आते थे. एक दिन डॉक्टर नरेन ने मुझसे पूछा कि अकेली औरत होते हुए क्या दिक्क़तें आईं?

मैंने कहा- वही जो पूरे युनिवेर्स की औरतों को…..

<p>प्यारी बेटियों</p> <p>आज तुम सब से कुछ ज़रूरी बात करना चाह रही हूँ. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में ‘छऊ’ सीखते हुये पैर तोड़कर मेसोनिक क्लिनिक, जनपथ दिल्ली के  आर्थोपेडिक से मिली तो हम दोस्त बन गए. उन्हें नाटक देखना बहुत पसंद था इसलिए अक्सर नाटक देखने आते थे. एक दिन डॉक्टर नरेन ने मुझसे पूछा कि अकेली औरत होते हुए क्या दिक्क़तें आईं?</p> <p>मैंने कहा- वही जो पूरे युनिवेर्स की औरतों को.....</p>

प्यारी बेटियों

आज तुम सब से कुछ ज़रूरी बात करना चाह रही हूँ. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में ‘छऊ’ सीखते हुये पैर तोड़कर मेसोनिक क्लिनिक, जनपथ दिल्ली के  आर्थोपेडिक से मिली तो हम दोस्त बन गए. उन्हें नाटक देखना बहुत पसंद था इसलिए अक्सर नाटक देखने आते थे. एक दिन डॉक्टर नरेन ने मुझसे पूछा कि अकेली औरत होते हुए क्या दिक्क़तें आईं?

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैंने कहा- वही जो पूरे युनिवेर्स की औरतों को…..

उन्होंने हँसते हुए कहा –  वाह! बहुत आसान जवाब है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

हाँ, जवाब आसान भी है और मुश्किल भी. अकेली औरत और ऊपर से मैंने पत्रकारिता, साहित्य, रंगमंच और सिनेमा सभी क्षेत्र में काम किया है. बहुत कुछ जानती हूँ. तो मेरे अनुभव भी औरों से ज़रा हट के होंगे न ….

एक बार एक नाती-पोते वाले एन.आर.आई. ने प्रस्ताव रखा कि विदेशों में तो अभिनेत्रियाँ अपने से बड़े उम्र के किसी अमीर और फेमस आदमी से शादी कर लेती है. और ज़िन्दगी ऐश से गुज़ारती है. हीरे की अंगूठी मेरे सामने पेश कर दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैंने कहा –  नहीं ले सकती. आपके प्रस्ताव और सुझाव से पहले ऐसा कर चुकी हूँ.

वे चौंके?

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैंने कहा – हाँ, मैं अपने से उम्र में लगभग 25 साल बड़े मशहूर कवि से शादी करके चुकी हूँ लेकिन ऐश नहीं कर रही. संघर्ष कर रही हूँ और अपना काम कर रही हूँ.  

तुम लोग बड़ी हो रही हो. तुमलोगों के सामने भी कई ऐसे प्रस्ताव आयेंगे/आते होंगे. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

हमारे सामज में कुछ साहित्यकार, पत्रकार, वरिष्ठ रंगकर्मी और फ़िल्म निर्देशकों ने कुछ ऐसे जोड़ों के नाम रट लिए हैं जिनके रिश्ते में उम्र का फ़ासला रहा है. जैसे चेख़व (रशियन लेखक और नाट्यकार) और अभिनेत्री ओल्गानिपर, चार्लिन चैपलिन और ओना ऑलिन, टॉम क्रूज़ और कैटी होल्म्स, दिलीप कुमार और शायरा बानो…. ऐसे नामों को गिना कर लड़कियों से कहते हैं – बहुत अकेला हूँ और  गाना सुनाते हैं – ‘न उम्र की सीमा हो न जन्म का बंधन हो….’

यह नहीं कहती कि ऐसे रिश्ते ग़लत हैं लेकिन सही भी नहीं है. ख़ास कर जब कुछ चालाक प्राणी द्वारा फांसने के लिए सिर्फ़ तुम्हारा ब्रेन वाश करके या हिप्नोटाइज़ करके ऐसे रंगीन/रूमानी रिश्तों के सपने दिखाए जाते हैं.  हकीकत में यह रिश्ते उतने रूमानी नहीं होते…. जितना होना चाहिए. कोई भी फ़ासला इतना आसान नहीं होता कि उसे आसानी से पाटा जाए इसके लिए बहुत समझदारी और परिपक्वता की ज़रूरत होती है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जब मॉल जाती हो अपने लिए कपड़े लेती हो इतना देखकर, सोच समझकर फ़ैसला लेती हो तो शादी तो ज़िंदगी का सबसे अहम फ़ैसला है. उसके बारे में गंभीरता से सोचोगी न?
लोग रूमानी बातें करके तुम्हें फांस तो लेंगे बहुत कम ही उसे निभा पाते हैं. अभी हाल ही में एक बुद्धिजीवी / पत्रकार / कवि जिनकी मृत्यु हो गयी. लोग कहते हैं – ‘उम्र के आखरी पड़ाव पर उनकी पत्नी ने उनकी भूमिका लिख दी इसलिए मर गए.’

ऐसा भी नहीं है जो शादियाँ बराबरी के उम्र में होती हैं वो नहीं टूटती.  टूटना कुछ भी बुरा होता है…  रिश्ता कोई भी हो खत्म होने के लिए तो जोड़े नहीं जाते….. और जब वो टूटता है या खत्म होता है तो बहुत दर्द होता….. बहुत तकलीफ़ होती है….. ऐसा दंश है जो जीवन भर सालता है…..

Advertisement. Scroll to continue reading.

गुलज़ार की फ़िल्म ‘इजाज़त’ में अभिनेत्री कहती है – “जब शादी मर जाती है तो उससे बदबू आने लगती है.”

अपनी ज़िन्दगी का हर फैसला लेने के लिए तुम सब आज़ाद हो लेकिन फ़ैसला अपने दिल और दिमाग़ से लेना ऐसा नहीं कि कोई तुमपर ऐसे फ़ैसले के लिए हावी हो रहा है. रूमानी बाते अच्छी लगती है लेकिन यह बातें हैं, बातों का क्या? जब तुम लीक से हट कर चलती हो और अपनी ज़िन्दगी का ऐसा कोई फ़ैसले करती हो तो तुम्हारी जिम्मेदारी और ज़्यादा बढ़ जाती है कि जो तुम मिसाल क़ायम करने जा रही थी उसमें कितनी कामयाब हुई? कहीं मज़ाक़ बनकर न रह जाओ.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरी एक बात हमेशा याद रखना ज़िन्दगी में हमसफर ऐसा चुनना जो तुम्हारी इज्ज़त करे. जिस पर तुम्हें तो क्या दुनिया को नाज़ हो वरना लोग यह भी कहेंगे किसे चुन लिया और तुम्हें कभी अपने फ़ैसले पर अफ़सोस न हो ….

प्यार कभी भी, किसी को भी, किसी से हो सकता है. प्यार को प्यार की तरह जिया जाए तो इससे ख़ूबसूरत कोई शय दुनिया में नहीं.  दरअसल इन्सान का जन्म प्यार करने के लिए हुआ है लेकिन प्यार करना भूलकर बाक़ी सब करने लगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

चालाकी से, धोखा से, झूठ बोल, छल-प्रपंच से किसी को फाँसना….. बस किसी तरह हासिल कर लेना और जब मन भर जाए किसी और की तलाश जारी…. न जाने कितने झूठ…. एक झूठ को छुपाने के लिए कई और झूठ … कितना कुछ याद रखना पड़ता है….. इस एक झूठ के चक्कर में….. प्यार दिल का मुआमला है. इसमें दिमाग़ का इस्तेमाल बिल्कुल वर्जित है…..

हद तो तब देखा जब एक दर्ज़न रिश्ते बनाने वाले/वाली ज़्यादा रोना रोते पाए जाते हैं कि अकेला/अकेली हूँ…. प्यार नहीं मिला….. किसी ने समझा नहीं…… अकेले इसलिए हो कि किसी के साथ नहीं हो….  किसी को समझने की कोशिश नहीं की….. झुप्प्म-झुपायी वाला प्यार बहुत हो रहा है. ….औरत अपने पति बच्चों से झूठ बोल रही है…

Advertisement. Scroll to continue reading.

पति अपनी पत्नी और बच्चों से झूठ बोल रहा…. सहूलियत वाला प्यार…. तू सबसे छुपा…. मैं दुनिया से छुपाता हूँ…. एक कहानी/कविता छपती है….. फिल्में/वीडियो बनाते हैं तो कूद कूद कर बताते हैं….  पढो-पढो.. देखो-देखो…. अपनी राय दो….. प्यार क्यों छुपाते हो?  क्योंकि मन में चोर है?  ख़ुद आश्वस्त नहीं हो?  पता है कि ग़लत कर रहे हो?

भगवती चरण वर्मा या आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री के उपन्यास में पढ़ा था – पाप क्या है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

“जो छुपाकर किया जाए पाप है.”

जो एक के साथ ईमानदार नहीं वो किसी के भी भरोसे के लायक नहीं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

‘प्यार करना और जीना उन्हें कभी न आएगा
जिन्होंने ज़िन्दगी को बनिया बना दिया”
–  पाश

कबीर की तरह प्यार करो – “हमन है इश्क़ मस्ताना. हमन को होशियारी क्या?”

Advertisement. Scroll to continue reading.

ख़ुश रहो….

खुल कर जियो…

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज़िन्दगी की हर खुबसूरत चीज़ पर तुम्हारा हक़ है…

प्यार

Advertisement. Scroll to continue reading.

असीमा भट्ट

कवियत्री और अभिनेत्री

Advertisement. Scroll to continue reading.

मुंबई

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement