

एंकर अस्मिता सिंह राजपूत ने भारत एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल को अलविदा कह दिया है। वे भारत एक्सप्रेस चैनल के माहौल में ख़ुद को सहज नहीं रख पाईं और इस संस्थान से जाना उचित समझा।
ज्ञात हो कि अस्मिता सोशल मीडिया पर भी बतौर एंकर पॉपुलर हैं। इस्तीफ़े के बाद अस्मिता को आध्यत्मिक संस्था ब्रह्मकुमारी की तरफ से राजस्थान के माउंट आबू में आयोजित ग्लोबल समिट 2023 में शिरकत करने का मौका मिला।
समिट में 140 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। भारत सरकार के कई मंत्री, सांसद, राज्यों के मंत्री, विधायक और अलग अलग क्षेत्रों के नामचीन हस्तियों के बीच वे सम्मानित हुईं।
अस्मिता कहती हैं- “विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन हस्तियों के बीच सम्मानित होना गर्व की बात है। इन्हें सुनने और उनसे सीखने का मौका मिला। टीवी अभिनेत्री आमना शरीफ जी, देश के सबसे बड़े गिर गौ पालक गोपाल सुतारिया जी जैसे लोगों के साथ मंच साझा करना और हज़ारों के बीच अपनी बात रख पाने का सुखद अनुभव अविस्मरणीय पल रहा। ब्रह्मकुमारी आबू रोड से जुड़े सभी लोगों का मेहमान-नवाजी कर लिए आभार और विशेष आभार संस्था के बीके कोमल जी का।”