तीन बड़ी सूचनाएं आ रही हैं. पहली है टीवी9 ग्रुप से. पता चला है कि बरुण दास यहां के नए सीईओ बन गए हैं. अभी हाल में ही सीईओ के पद पर महेंद्र मिश्रा को बिठाया गया था. संस्थापक सीईओ रवि प्रकाश के ग्रुप से जाने के बाद महेंद्र मिश्रा बनाए गए थे सीईओ. अब जानकारी मिल रही है कि बरुण दास इस ग्रुप के सीईओ हो चुके हैं. बरुण दास जी समूह समेत कई मीडिया समूहों के सीईओ रहे हैं.
दूसरी खबर ये है कि निखिल दुबे ने एबीपी न्यूज ज्वाइन किया है. वे एक्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर पहुंचे हैं. उन्होंने कुछ महीनों पहले न्यूज नेशन को अलविदा कह दिया था. निखिल दो बार पहले भी एबीपी न्यूज में रह चुके हैं. निखिल इंडिया न्यूज और सहारा समय में भी रह चुके हैं.
पंकज मिश्रा ने नेटवर्क18 समूह के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें यहां ग्रुप एडिटर (टेक&स्टार्टअप्स) का पद मिला है. वे अभी तक अपने स्टार्टअप फैक्टर डेली में कार्यरत थे. पंकज ईटी, मिंट, टेकक्रंच आदि के हिस्से रह चुके हैं.