Yashwant Singh : कल पूरा दिन एक डाक्यूमेंट्री बनाने में लगा दिया. शाहजहांपुर जब रंग महोत्सव में गया था तो अपने मोबाइल से कई फुटेज शूट कर लैपटाप में रख लिया था. काफी समय बाद आज इसे इत्मीनान से तैयार किया. इसे मुझसे बनवा लेने में दादा Kabeer Up का सबसे ज्यादा योगदान है क्योंकि उन्होंने हर हफ्ते मुझे चेताया-धमकाया 🙂 .
क्रांतिकारी अशफ़ाक़ उल्ला खां पर बेस्ड इस डाक्यूमेंट्री में बहुत कुछ कही-अनकही चीजें शामिल हैं. आधे घंटे का टाइम निकालिए और शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां पर भड़ासी डाक्यूमेंट्री देख जाइए. मोबाइल से शूट किया है सब कुछ. जाहिर है क्वालिटी मोबाइल पर देखने लायक ही होगी. वीडियो एडिटिंग के शुरुआती ज्ञान का इस्तेमाल कर इसे संयोजित किया हूं. फीडबैक जरूर देवें.
नीचे के इस वीडियो पर क्लिक करें :
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.