आईआईएमसी से पढ़े और रिपब्लिक भारत व एबीपी न्यूज़ में कार्य कर चुके भानु कुमार झा ने लल्लनटॉप की छोटी पारी को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया एक्स के ज़रिए उन्होंने ये जानकारी शेयर की है।
भानु ने लिखा-
कई बार छोटी पारी ज़्यादा यादगार होती है.
अलविदा @TheLallantop
7 साल 4 महीने और 4 दिनों तक काम करने के बाद आज मेरा पत्रकारिता करियर समाप्त हुआ.
ये पता नहीं चल पाया है कि भानु ने पत्रकारिता करियर क्यों समाप्त करने की घोषणा की है।
ज्ञात हो कि दिल्ली स्थित आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी के किसान रामेश्वर का चर्चित इंटरव्यू भानु ने ही किया था जो देश विदेश में वायरल हुआ। देखें तस्वीर-

Comments on “भानु कुमार झा ने लल्लनटॉप को अलविदा कहने के बाद पत्रकारिता करियर समाप्ति की घोषणा की”
Bhanu ka selection IIS me ho gaya hai
Woh kya hota h iis
Indian information service