नारद जयंती पर लखनऊ में कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इनमें ईटीवी यूपी के संपादक ब्रजेश मिश्र, 4पीएम के संपादक संजय शर्मा, पीटीआई के अभिनव पांडे, सहारा की शिल्पी, एबीपी के प्रेम, नवभारत टाइम्स के मनीष आदि प्रमुख थे. कार्यक्रम में दिल्ली से आये भूपेन्द्र ने दमदार भाषण दिया. बाद में राजनाथ सिंह सूर्य ने पत्रकारिता को लेकर मंच से कई गंभीर टिप्पणियां की.